नई दिल्ली : जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद के मामले में दिल्ली पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि लापता छात्र नजीब के परिजनों को किसी शख्स ने कॉल किया है. इसके साथ ही 20 लाख की फिरौती की मांग की थी. पैसे के बदले में उसने नजीब को रिहा करने की शर्त रखी थी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.





छात्र की तलाश में लगी है और उसके हाथ कोई सुराग नहीं

यह काफी चौंकाने वाली जानकारी है क्योंकि दिल्ली पुलिस छात्र की तलाश में लगी है और उसके हाथ कोई सुराग नहीं है. गौरतलब है कि 15 अक्टूबर, 2016 से जेएनयू कैंपस से बायोटेक्नोलॉजी का छात्र नजीब अहमद लापता है. मामले ने इतना तूल पकड़ा है कि राष्ट्रपति ने भी इस मामले को अपने संज्ञान में लिया था.

लापता जेएनयू छात्र नजीब मामले में HC ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार

इस मामले में हाईकोर्ट से काफी लताड़ पड़ चुकी है

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस को इस मामले में हाईकोर्ट से काफी लताड़ पड़ चुकी है. इस मसले को लेकर काफी धरना-प्रदर्शन भी हुआ है. साथ ही कथित तौर पर जेएनयू के वीसी को बंधक भी बनाया जा चुका है. दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों 600 पुलिसकर्मियों के साथ छात्र की तलाश में जेएनयू का चप्पा-चप्पा छाना था.

खाकी 'वर्दीवाले' लुटेरों से खबरदार, लिफ्ट मांग कर लूट लेते हैं ये 'जाली' पुलिसवाले