जेएनयू के लापता छात्र नजीब के रूममेट ने नहीं दिया लाई डिटेक्टर टेस्ट
नई दिल्ली: जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद का रूममेट आज पोलीग्राफ टेस्ट देने नहीं आया जबकि उसने इसकी सहमति दी थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नजीब के रूममेट मोहम्मद कासिम ने पिछले हफ्ते पोलीग्राफ टेस्ट(लाई डिटेक्टर टेस्ट) के लिए अपनी सहमति दे दी थी, लेकिन वह रोहिणी के फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में नहीं आया.
जांच से जुड़े कई छात्र छुट्टियों के चलते दिल्ली से बाहर हैं और उन्हें पोलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति देने को कहा गया है. पुलिस ने नजीब के परिवार के सदस्यों और उसके लापता होने से एक रात पहले छात्रावास में हुई कथित झड़प में शामिल रहे छात्रों सहित अब तक नौ लोगों को नोटिस दिया है.
इससे पहले दिल्ली पुलिस के 600 से ज्यादा जवान खोजी कुत्तों की मदद से पूरे जेएनयू कैंपस में नजीब को तलाश चुके हैं, लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिल सका. नजीब पिछले 15 अक्तूबर से लापता है. उसके बारे में कोई सूचना देने वालों को 10 लाख रूपए इनाम के तौर पर देने की घोषणा की गई है.