झारखंड: बैटरी चोरी के आरोप में भीड़ ने दो लोगों को पीटा, एक की मौत
मृतक मुबारक अंसारी की पत्नी फरीजा का कहना है कि हमें इंसाफ चाहिए. मेरे घर में सिर्फ एक बेटा है. मृतक के घरवालों ने सरकार से 50 लाख रुपए और बेटे की सरकारी नौकरी की मांग की है.
बोकारो: झारखंड के बोकारो में एक बार फिर मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. जब एक व्यक्ति को भीड़ ने पीटकर मार दिया. बताया जा रहा है युवक बैटरी की चोरी कर रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
मृतक के घरवालों का कहना है कि मंगलवार रात मुबारक अंसारी हमेशा की तरह घर से थोड़ी दूर मौजूद धान की फसल देखने गया था. लेकिन जब सुबह तक वह घर नहीं लौटा तो उसके परिवार के लोगों ने पुलिस में शिकायत की. बाद में पता चला कि भीड़ ने मुबारक अंसारी और उसके दोस्त अख्तर को पीट दिया था. जिसके कारण मुबारक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अख्तर की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतक मुबारक अंसारी की पत्नी फरीजा का कहना है कि हमें इंसाफ चाहिए. मेरे घर में सिर्फ एक बेटा है. मृतक के घरवालों ने सरकार से 50 लाख रुपए और बेटे की सरकारी नौकरी की मांग की है.
वहीं मृतक के बेटे यूसुफ अंसारी का कहना है कि मेरे पिता के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए. उनकी बहुत ही बेरहमी से पिटाई की गई है. गांव में रहने वाले करीम अंसारी का कहना है कि हम लोगों को धर्म के आधार पर टारगेट किया जा रहा है. मृतक मुबारक अंसारी का दूसरा अख्तर की हालत बेहद गंभीर है. अख्तर के घरवालों का कहना कि अख्तर घर से कहकर निकला था कि वह कुछ देर में घर लौट जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं SDPO अंजनी अंजन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, फिलहाल चोरी के आरोप में पिटाई की बात सामने आ रही है.