दरभंगा: देश भर में सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध हो रहा है. इसी को लेकर एनआरसी का सर्वे किए जाने के शक में बिहार के दरभंगा में मुस्लिम इलाके में पहुंचे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि एक युवक मुस्लिम इलाके में वोटर्स के मूड का सर्वे करने पहुंचा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने समझा कि वह एनआरसी और एनपीआर पर सर्वे कर रहा है. इसके बाद वहां पर भीड़ जमा हो गई.
साथ ही लोगों ने युवक को जमकर पीट दिया. स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने युवक को भीड़ से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. साथ ही पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. फिलहाल युवक का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है.
पुलिस का कहना है कि युवक मिर्जापुर का रहने वाला है. एनआरसी सर्वे के शक के आधार पर स्थानीय लोगों ने युवक के साथ मारपीट की. युवक का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
इतिहासकार रामचंद्र गुहा का राहुल गांधी पर हमला, कहा- केरल ने उन्हें चुनकर विनाशकारी काम किया