मां ने पहले किया बेटी का कत्ल और फिर लाश के दो टुकड़े कर अलमारी में छुपाया
एक मां पर आरोप है कि उसने पहले अपनी ही बेटी का कत्ल किया और फिर लाश को दो टुकड़ों में काट दिया. इससे पहले मां ने बेटी की गुमशुदगी पुलिस के पास दर्ज कराई थी.
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक मां पर आरोप है कि उसने पहले अपनी ही बेटी का कत्ल किया और फिर लाश को दो टुकड़ों में काट दिया. इससे पहले मां ने बेटी की गुमशुदगी पुलिस के पास दर्ज कराई थी.
देहरादून नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली मीनू आहूजा ने पटेल नगर कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई कि उनकी सौतेली बेटी प्राप्ति गायब है. कोतवाली इंचार्ज बीडी जुयाल ने बताया, महिला ने बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी को दिल्ली छोड़ा था जिसके बाद से उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है."
गैंगस्टर दोस्त की पार्टी में जुटे 100 से अधिक अपराधी, दरांती से काटा केक
पुलिस ने जांच शुरु की तो महिला से भी पूछताछ की गई. पुलिस पूछताछ में महिला ने घबरा गई और अजीब बातें करने लगी जिसके बाद पुलिस को उस पर शक हो गया. पुलिस ने जब महिला से और जानकारी ली तो उसने बता दिया कि उसी ने बेटी का कत्ल कर दिया है.
महिला ने बताया कि पहले तो उसने लड़की के सिर पर चोट की और जब लड़की की मौत हो गई तो शव के दो टुकड़े कर दिए. पुलिस ने शव कमरे की एक अलमारी से बरामद किया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.