मप्र : प्यार में धोखा दिया तो प्रेमिका ने 'नाजुक अंग' ही काट दिया, जेल पहुंची लड़की
भोपाल : मध्यप्रदेश के सीधी जिले में प्रेमी की बेवफाई से नाराज प्रेमिका ने चाकू से उसका गुप्तांग काट दिया. युवक की हालत गंभीर है, उसे उपचार के लिए रीवा भेजा गया है. पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
गणतंत्र दिवस परेड : राजपथ पर दिखेगी सेना के तोपखाने की 'दोगुनी' ताकत
युवक ने किसी दूसरी युवती से शादी का मन बना लिया
युवक ने किसी दूसरी युवती से शादी का मन बना लिया, जिससे प्रेमिका खफा थी. प्रेमिका ने सोमवार की रात युवक को अपने घर बुलाया और खेल-खेल में युवक की आंखों पर दुपट्टा बांध दिया. इसके बाद उसने धारदार चाकू से युवक का गुप्तांग काट दिया. काफी खून बह जाने से उसकी हालत गंभीर हो गई.
मंडप से सीधे हवालात पहुंचा दहेज लोभी बीएसएफ जवान, दुल्हन ने दिखाई दिलेरी
तब सबक सिखाने के लिए उसने यह कृत्य किया
पुलिस के मुताबिक, घायल युवक को पहले सीधी के जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां हालत में सुधार न होने पर उसे रीवा के संजय गांधी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा दिया गया. सीधी के पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया कि युवती को हिरासत में ले लिया गया है. उसने पूछताछ में बताया कि प्रेमी ने जब शादी से इनकार कर दिया, तब सबक सिखाने के लिए उसने यह कृत्य किया.
विजय माल्या लोन मामला : किंगफिशर एयरलाइन, बैंक के 9 कर्मचारियों को जेल भेजा