MLA की पत्नी का 'काला' कारनामा, पैसों की हेरफेरी ने पहुंचा दिया हवालात
भोपाल : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की पुलिस ने कांग्रेस विधायक कमलेश शाह की पत्नी और हर्रई नगर परिषद अध्यक्ष माधवी शाह को गिरफ्तार किया है. उनके साथ ही तीन अन्य लोगों पर भी आर्थिक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया. आरोप है कि उन्होंने लगभग 20 लाख रुपये का गबन किया है.
जेएनयू : लापता छात्र नजीब के परिजनों से मांगी 20 लाख की फिरौती, गिरफ्तार
19 दिसबंर को थाने में आर्थिक गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई
हर्रई थाने के प्रभारी थाना सिंह धुर्वे ने बताया, "नगर परिषद के सीएमओ राजेंद्र सिंह ने 19 दिसबंर को थाने में आर्थिक गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले की पुलिस ने जांच की तो पता चला कि एक निर्माण कंपनी को सात लाख रुपये का भुगतान किया जाना था, मगर साजिश के तहत भुगतान के नाम पर एक बैंक खाते में 27 लाख रुपये की राशि जमा करा दी गई."
यूपी : 100 नंबर पर की सैकड़ों कॉल, पुलिस को झूठी सूचना देकर फैलाता था 'सनसनी'
20 लाख रुपये की आर्थिक गड़बड़ी होना प्रमाणित हुआ है
पुलिस अधिकारी के अनुसार "इस तरह लगभग 20 लाख रुपये की आर्थिक गड़बड़ी होना प्रमाणित हुआ. धुर्वे के अनुसार, इस गबन में नगर परिषद अध्यक्ष माधवी शाह, सीएमओ राजेंद्र सिंह, घनश्याम यादव व राहुल यादव की संलिप्तता पाई गई. इस पर चारों को गबन का आरोपी बनाया गया है. अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
लापता जेएनयू छात्र नजीब मामले में HC ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार