भोपाल: मध्यप्रदेश की एक यूनिवर्सिटी से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. एमपी की हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी में चेकिंग के नाम पर 40 छात्राओं के कपड़े उतरवा लिए गए. हॉस्टल परिसर में सैनिटरी पैड मिलने के कारण हास्टल की वॉर्डन ने छात्राओं के कपड़े उतरवाकर उनकी तलाशी ली.
बताया जा रहा है कि 24 मार्च को यूनिवर्सिटी के रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम के बाहर इस्तेमाल किया हुआ एक सैनिटरी पैड मिला था. इस बात से नाराज हो कर हॉस्टल के वॉर्डन ने 40 छात्राओं के कपड़े उतरवाकर उनकी चेकिंग की.
इस घटना के बाद से लड़कियां बेहद डरी हुई हैं. ऐसा करने पर हॉस्टल की छात्राओं ने वीसी को शिकायत की और उनसे कार्रवाई की मांग की. छात्राओं ने हॉस्टल की दो वॉर्डन पर कार्रवाई की मांग की थी.
इस पर यूनिवर्सिटी के वीसी आरपी तिवारी ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. मैने छात्राओं से कहा कि वे मेरी बेटी की तरह हैं और मैने उन सभी से मांफी मांगी. मैने उनसे कहा कि इस मामले में जरूर कार्रवाई की जाएगी. अगर वार्डन कोई वॉर्डन दोषी पाया गया तो उन पर जरूर कार्रवाई होगी."