(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मध्य प्रदेश : BJP विधायक के बेटे पर छेड़खानी का आरोप, विरोध करने पर मारपीट भी की
भोपाल : मध्यप्रदेश की राजनीति गर्मा गई है. सत्तारूढ़ बीजेपी के एक विधायक के बेटे पर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगा है. जबकि, विधायक का कहना है कि ये सब राजनीतिक साजिश है. मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के गांव खिरिया सुनैनिया का यह मामला है.
देखें वीडियो :
छेड़खानी का विरोध करने पर उसके घर वालों के साथ मारपीट
आरोप लगाने वाली महिला के मुताबिक छेड़खानी का विरोध करने पर उसके घर वालों के साथ मारपीट भी कई गई है. इधर टीकमगढ़ से बीजेपी विधायक केके श्रीवास्तव के मुताबिक उनका बेटा होली की शाम फार्महाउस में पार्टी के लिए गया था. इसी दौरान उनके एक नौकर का गांव के एक युवक से विवाद हो गया जिसकी उसने रिपोर्ट दर्ज करवाई.
यह भी पढ़ें : दिल्ली फिर हुई शर्मसार, उज्बेकिस्तान की महिला से गैंग रेप
इस तरह के आरोप लगा दिए गए जो राजनीति से प्रेरित हैं : विधायक
विधायक का आरोप है कि उसी रिपोर्ट के जवाब में इस तरह के आरोप लगा दिए गए जो राजनीति से प्रेरित हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है लेकिन विधायक पुत्र पर सिर्फ मारपीट का केस दर्ज किया है. मामला सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक से जुड़ा होने के नाते राज्य की राजनीति गरमा गई है.