मुंबई: 15 साल का लड़का ऑनलाइन क्लास में कर रहा था अश्लील हरकत, कोर्ट ने बाल सुधारगृह भेजा
ऑनलाइन क्लास में अश्लील हरकत करने के मामले में 15 साल के लड़के के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने लड़के को जैसलमेर के कोर्ट में पेश किया और अदालत ने उसे बाल सुधारगृह में भेज दिया.
मुंबई पुलिस ने 15 साल के लड़के के खिलाफ ऑनलाइन क्लास में अश्लील हरकत करने के मामले में मामला दर्ज किया है. बैजूस कंपनी की व्हाइट हैट जूनियर वेबसाइट पर चल रही कोडिंग क्लास के दौरान यह लड़का भी ऑनलाइन मौजूद था. साकीनाका पुलिस ने बताया कि यह लड़का पढ़ाई के दौरान अपनी पैंट की जिप खोलकर कैमरे के सामने अश्लील हरकत कर रहा था.
शिकायत मिलने के बाद साकीनाका पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (अ)(3), 354(डी) और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया. टेक्निकल एनालिसिस के बाद पुलिस को एक मोबाइल नंबर मिला था जिसकी लोकेशन देखने पर पता चला यह नंबर राजस्थान के जैसलमेर से चलाया गया है. पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और पता चला कि इस हरकत के पीछे एक 15 साल का 9वीं क्लास में पढ़ने वाला लड़का है.
पूछने पर लड़के ने पुलिस को बताया कि उसने 'बस ऐसे ही किया'. लड़के ने लॉगिन के लिए गलत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दिया था. पुलिस ने लड़के को जैसलमेर के कोर्ट में पेश किया और अदालत ने उसे बाल सुधारगृह में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान: दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, घर के बाहर लगे आंबेडकर के पोस्टर पर हुआ था विवाद
मुंबई में बेकरी की आड़ में ड्रग्स की सप्लाई! NCB की छापेमारी में दो आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र : मां का अपमान किया तो बदला लेने के लिए युवक ने की 15 साल के बच्चे की हत्या
फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़, आईएसडी कॉल्स को किया जाता था लोकल कॉल्स में तब्दील