Mumbai Crime: घर में काम करने वाला नौकर बना शैतान! चाकू से मालिक और मालकिन पर किया हमला, बुजुर्ग की हुई मौत
Mumbai Murder: मुंबई के अंधेरी इलाके में एक बुजुर्ग दंपत्ति के नौकर ने ही उन पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें पुरुष की मौके पर ही हत्या हो गई वहीं महिला अस्पताल में नाजुक हालत में भर्ती है.
![Mumbai Crime: घर में काम करने वाला नौकर बना शैतान! चाकू से मालिक और मालकिन पर किया हमला, बुजुर्ग की हुई मौत Mumbai Andheri Murder servant working in house attacked the owner and the mistress with a knife person died ANN Mumbai Crime: घर में काम करने वाला नौकर बना शैतान! चाकू से मालिक और मालकिन पर किया हमला, बुजुर्ग की हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/62d20779168a6b899066f4874d552df61676360924709124_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Andheri Murder: मुंबई के अंधेरी इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल मामला यह है कि एक बुजुर्ग दंपत्ति जो अपने घर में एक नौकर को रख रहे थे, उसी ने 13 फरवरी की शाम को अचानक से उन दोनों पर चाकू से हमला कर दिया, इसमें पति और पत्नी दोनों बुरी तरह घायल हो गए. इस जानलेवा हमले में मालिक की मौत हो गई जबकि सांताक्रुज़ के एक प्राइवेट अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है.
बता दें कि इस हमले में मालिक की मौत हो गई तो मालकीन गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. मेघवाड़ी पुलिस सूत्रों ने बताया की घटना 13 फ़रवरी शाम की है. पुलिस ने बताया कि नौकर का नाम पप्पू है जिसने चाकू का इस्तेमाल कर सुप्रिया चिपलुनकर जिनकी उम्र 65 साल है और उनके पति सुधीर चिपलुनकर जिनकी उम्र 72 साल है उन पर हमला किया.
अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग पत्नी
हमले में बुरी तरह घायल बुजुर्ग की मौत मौके पर ही हो गई, वहीं बुजुर्ग पत्नी बुरी तरह घायल है. जिनका इलाज पास के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने बताया है कि नौकर उस दंपत्ति के घर काफी दिनों से नौकरी कर रहा था. नौकर ने किन वजहों से यह कदम उठाया पुलिस इसकी जांच कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने नौकर पप्पू के ख़िलाफ़ IPC की धारा 302 और 306 के तहत FIR दर्ज किया है और पुलिस आरोपी नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच के मुताबिक यह समझ में आ रहा है कि आरोपी नौकर घर से सोने की ज्वेलरी और पैसे लूटने की फिराक में था लेकिन कर नहीं पाया. पुलिस ने यह भी बताया कि उन्हें इस संदर्भ में कुछ गवाह भी मिले हैं जिनका बयान दर्ज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Bengaluru Murder: महिला टीचर के गले पर तीन बार चाकू से किया वार, हत्या के बाद फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)