मुंबई : जीत के जश्न के बीच हिंसा, एमएनएस के विजयी उम्मीदवार पर हमला
![मुंबई : जीत के जश्न के बीच हिंसा, एमएनएस के विजयी उम्मीदवार पर हमला Mumbai Attack On Mns Winning Candidate मुंबई : जीत के जश्न के बीच हिंसा, एमएनएस के विजयी उम्मीदवार पर हमला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/24074809/mns-attack-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई : मुंबई में जीत के जश्न को लेकर बीती रात झड़प भी हो गई. कुर्ला इलाके से जीतने वाले एमएनएस के उम्मीदवार संजय तुरडे और उनके समर्थकों पर हमला हो गया. जीत का जश्न मन रहा था इसी बीच रात 10 बजे के करीब दो सौ लोगों की भीड़ ने हमला बोल दिया. आरोप है कि ये हमला बीजेपी के उम्मीदवार सुधीर खातु की ओर से करवाया गया.
यह भी पढ़ें : 251 रुपये में स्मार्टफोन देने का दावा करने वाली कंपनी पर धोखाधड़ी के आरोप, पुलिस कर रही जांच
उम्मीदवार संजय तुरडे और उनके समर्थक हमले में जख्मी हुए हैं
राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमनएस) के जीते हुए उम्मीदवार संजय तुरडे और उनके समर्थक हमले में जख्मी हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. बीजेपी के जिस नेता पर हमला करवाने का आरोप है अभी उनका पक्ष नहीं आया है. संजय तुरडे की पत्नी मिनल तुरडे ने बयान दिया है कि 'ये हमला बीजेपी के हारे उम्मीद्वार सुधीर खातु ने करवाया है.'
यह भी पढ़ें : यूपी : बिहार के मंत्री के पीए ने फर्जी FB अकाउंट से फैलाया प्यार का जाल, ठगे लाखों
पत्नी के मुताबिक कई बीजेपी के कार्यकर्ता हमले में शामिल
तुरडे की पत्नी के मुताबिक 200 से भी ज्यादा बीजेपी के कार्यकर्ता हमले में शामिल थे. उनके पास हॉकी, लाठी, रॉड और धारदार तलवार भी थे. विनोबा भावे पुलिस थाने में बीजेपी के हारे उम्मीद्वार सुधीर खातु पर मामला दर्ज करा दिया गया है. ये हमला उस वक्त किया गया जब वो अपनी पार्टी की जीत के जश्न में डूबे हुए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)