मुंबई : मुंबई बम ब्लास्ट के दोषी मुस्तफा डोसा की मौत हो गई है. जेल के अस्पताल में उसकी मौत की पुष्टि की गई है. इससे पहले बीती रात 1 बजे के दौरान मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद दोसा के सीने में अचानक दर्द हो गया था. इसके बाद आनन-फानन में उसे जेजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. डोसा का करीब 3 घंटे तक अस्पताल में इलाज चला था. इसके बाद उसे वापस जेजे अस्पताल से आर्थर रोड जेल भेजा गया था.


कई आलाधिकारियों ने जेजे अस्पताल तक दस्तक दी


डोसा की तबियत खराब होने की खबर सुनते ही जेलर से लेकर कई आलाधिकारियों ने जेजे अस्पताल तक दस्तक दी थी. लेकिन, कैमरे पर कोई कुछ नहीं कहना चाह रहा था. डाक्टर ने बताया कि अनियंत्रित हाइपरटेंशन और सीने में दर्द के साथ इनफेक्शन हो गया था. इसी लिए उसका इलाज किया गया. जेल के अस्पताल में उसने दम तोड़ा है.


निकम ने मरते दम तक जेल में रहने की सजा की मांग की है


गौरतलब है कि 93 ब्लास्ट की सुनावनी चल रही है. वरिष्ठ वकील उज्वल निकम ने मरते दम तक जेल में रहने की सजा की मांग की थी. 93 ब्लास्ट को लेकर फैसले का इंतजार है. तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो वहां सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई थी. दोसा को 2004 में गिरफ्तार किया गया था.