मुंबई : आवाज और लाउडस्पीर को लेकर देशभर में बहस छिड़ी हुई है. इस बीच मुंबई से सटे नवी मुंबई में लाउडस्पीकर के शोर को लेकर जमकर बवाल हुआ है. इस हंगामें में 2 पुलिस वाले घायल हो गए हैं. पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जांच की जा रही है.


परिवार के सदस्यों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई


नवी मुंबई में शादी से एक दिन डीजे बजाने को लेकर परिवार के सदस्यों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. इसमें कुल पांच लोग घायल हो गये जिसमें दो पुलिस के जवान हैं. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


यह भी पढ़ें : नाबालिग करीबी रिश्तेदार के साथ भागा युवक, परिजनों ने नग्न कर गांव में घुमाया


कोपरखैरने के रहने वाले कुंदन म्हात्रे की शादी होने वाली थी


दरअसल, नवी मुंबई के कोपरखैरने के रहने वाले कुंदन म्हात्रे की शादी होने वाली थी. बुधवार को हल्दी की रस्म अदायेगी थी. इस दौरान डीजे पर नाच गाने का कार्यक्रम चल रहा था. नियमानुसार रात 10 बजे तक ही डीजे बजा सकता हैं.


कार्यक्रम रात 12 बजे के बाद भी चल रहा था


लेकिन, कार्यक्रम रात 12 बजे के बाद भी चल रहा था. पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की. इसके बाद घर वालों ने इसका विरोध किया. बात इतनी बढ़ गई की दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई. इसके बाद पुलिस की अतिरिक्त टीम वहां बुलाई गई.


यह भी पढ़ें : लालबत्ती हटाने पर CM योगी हैं 'गदगद', ट्वीट कर हर भारतीय को बताया 'वीआईपी'