(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आप भी न फंस जाएं कार खरीद कर, जानिए 'कार गिरोह' की करतूत
मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार पुलिस ने 19 ऐसी कारें बरामद की हैं. इनमें हाईएंड कारें जैसे ऑडी, मर्सडीज बेंज, हेक्टर और मिनी कूपर जैसी कारें शामिल हैं.
नई दिल्ली/मुंबई: अगर आप भी कारों का शौक रखते हैं और सेकेंड हैंड कार में डील करना चाहते हैं तो यह खबर आप जरूर पढ़िए. क्योंकि, हो सकता है कि आप भी इसी तरह किसी ठगी के शिकार न हो जाएं. मुंबई पुलिस ने एक ऐसा गैंग पकड़ा है जो जाली कागजातों को दिखा कर लोन पर कारें लेता था. इसके बाद उन्हें बेच देता था. जिन लोगों ने भी वह कारें खरीदी वह फंस गया.
मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार पुलिस ने 19 ऐसी कारें बरामद की हैं. इनमें हाईएंड कारें जैसे ऑडी, मर्सडीज बेंज, हेक्टर और मिनी कूपर जैसी कारें शामिल हैं. पुलिस ने दावा किया है कि बाजार में इनकी कीमत 6 करोड़ रुपए की है. इस सिलसिले में मंगलवार को पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही अन्य की तलाश जारी है.
असल में 23 जनवरी को कुर्ला पुलिस स्टेशन पर एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई. उसमें उसने लिखा कि उसके साथ 9 लाख 85 हजार रुपयों की ठगी हुई है. तीन लोगों ने उसे दो ऐसी कारें बेचीं हैं जिन्हें जाली लोन के कागजातों के आधार पर खरीदा गया था. इसके बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उसके होश उड़ गए. एक के बाद एक कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हो गई.
पुलिस का कहना है कि इसमें कई अन्य लोग भी शामिल हैं जिनकी पहचान कर ली गई है. जल्द ही उन्हें भी गिरप्तार कर लिया जाएगा. यही नहीं यह रैकेट बंबई के अलावा बैंगलोर, हैदराबाद, इंदौर और लखनऊ में भी सक्रिय था. वहां पर भी कई कारें इन्होंने बेची हैं. पुलिस को शक है कि कोई बैंक और फाइनेंस फर्म के कर्मचारी भी इस रैकेट में शामिल हो सकते हैं. कागजात खंगाले जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
पार्किंग के लिए पति को निर्देश दे रही पत्नी की दर्दनाक मौत, कार-दीवार के बीच दबी
दर्दनाक: शराबी पिता ने बेटे को जिंदा जलाया, उसी माचिस से सुलगाता रहा बीड़ी