Mumbai: खेल रही पांच साल की बच्ची किडैनप, पांच टीमें खोजने में लगीं, CCTV खंगाल रही पुलिस
Mumbai Kidnaping: मुंबई के कांदिवली इलाके में एक पांच साल की बच्ची का अपहरण हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मामले की जांच कर रही है.
![Mumbai: खेल रही पांच साल की बच्ची किडैनप, पांच टीमें खोजने में लगीं, CCTV खंगाल रही पुलिस mumbai crime 5 yerar old child kidnap in Kandivali area Mumbai: खेल रही पांच साल की बच्ची किडैनप, पांच टीमें खोजने में लगीं, CCTV खंगाल रही पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/f910751b5c8d7dadbd83d59e6c428fcd1677462404274124_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Kandivali Kidnaping: मुंबई के कांदिवली में 26 फरवरी की शाम खेलते समय एक पांच साल की बच्ची का अपहरण का मामला सामने आया है. बच्ची के अभिभावक के अनुसार रविवार (26 फरवरी ) को करीब शाम 5 से 6 बजे के बिच बच्ची खेलता - खेलते अचानक गायब हो गइ. मामले के बाद अभिभावक ने तुरंत पुलिस को सुचित किया. समता नगर पुलिस ने बच्ची की तलाश के लिए पांच टीमें गठित की.
मुंबई के कांदिवली पूर्व के ठाकुर कॉम्प्लेक्स में जॉगर्स पार्क के पास खेलते समय एक पांच साल की बच्ची के गायब होने की घटना सामने आई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद समता नगर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस ने पांच अलग-अलग टीमों का गठन कर घटनास्थल पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बच्ची की तलाश की जा रही है.
अभिभावक में भय का माहौल
मुंबई जैसे शहर से एक बच्ची के अपहरण की घटना ने अभिभावकों में भय का माहौल पैदा कर दिया है. पूरे ठाकुर कॉम्प्लेक्स में भय के माहौल बना हुआ है. अपहरण हुई बच्ची के माता-पिता काफी चिंतित है. पुलिस उन्हें भरोसा दिला रही है कि उनके बच्ची को जल्द से जल्द अपहरणकर्ताओं के चंगुल ले छुरा लेंगे. पुलिस बच्चे कि रिकोभरी के लिए हर पहलू से जांच कर रही है. एक एक सीसीटीवी फुटेज को बड़ी बारीकी से देखा जा रहा है.
71 दिन की एक बच्ची का हुआ था अपहरण
कुछ महीने पहले भी एक घटना सामने आई थी. मुंबई पुलिस ने गुरुवार को सेंट जेवियर्स कॉलेज के पास फुटपाथ से 71 दिन की एक बच्ची का अपहरण करने के आरोप में वडाला के एक दंपति को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बच्ची को छुड़ाया और उसके माता-पिता को सौंप दिया था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वडाला पूर्व के शांति नगर इलाके के रहने वाले मोहम्मद हनीफ मेमन (46) और पत्नी आफरीन मेमन (39) के रूप में हुई थी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 9 महीने बाद दर्ज हुआ केस, 75 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या में मकान मालिक सहित 2 पर FIR
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)