Lalbagh Murder Case: मुंबई के लालबाग में अपनी ही मां की हत्या करने वाली बेटी से मुंबई पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान बेटी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जिसमें आरोपी बेटी ने बताया कि डेड बॉडी के बदबू को छिपाने के लिए उसने मेडिकल स्टोर से करीब 100 परफ़्यूम की बोतल और एयरफ्रेश्नर खरीदे थे.
बता दें की मृतक मां का नाम वीणा जैन और उसकी खूनी बेटी का नाम रिंकल जैन है. मुंबई पुलिस ने महिला की गुमशुदगी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस तलाशी के लिए उनके घर पहुंची, तो 53 वर्षीय महिला की सड़ी गली लाश एक प्लास्टिक बैग में मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने महिला की 22 साल तकी बेटी को गिरफ्तार किया था.
बदबू को दबाने के लिए खरीदा परफ़्यूम और एयर फ्रेशनर
पुलिस जांच में रिंकल ने बताया की उसे पता था की बॉडी एक समय के बाद सड़ने लगेगी और उसकी बदबू से आसपास के लोगों को लाश के बारे में भनक लग सकती है. एक अधिकारी ने बताया, खुद को बचाने के लिए आरोपी ने उसी इलाके के एक मेडिकल शॉप से करीबन 100 परफ़्यूम और एयर फ्रेशनर खरीदा था. जिसका इस्तेमाल वो बदबू को दबाने के लिए करती थी.
आरोपी ने आगे बताया की जब से उसने बॉडी को काटा था. तब से वो दिन दिन भर घर की खिड़की पर खड़ी रहती थी और लालबाग जंक्शन से गुजरने वाली हर गाड़ी को देखा करती थी. रिंकल को किसी से कोई मतलब नहीं रह गया था यहां तक की उसने नहाना भी बंद कर दिया था. जिसकी वजह से उसके शरीर पर मैल की परत जम गई थी.
CT स्कैन से होगा खुलासा?
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रिंकल के घर से डीकंपोज शव मिला है. जिसके बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए KEM अस्पताल भेजा गया है. अस्पताल में पोस्टमॉर्टम से पहले उस बॉडी का CT स्कैन कराया जायेगा, ताकि यह पता चल सके की हत्या करने के लिए मुंह दबाया गया था या गला.
एक अधिकारी ने आगे बताया की CT स्कैन में मौत की असली वजह का पता चलेगा. मौत मुंह दबाने से हुई होगी तो हो सकता है उस शव के नाक की हड्डी डैमेज हुई हो. वही अगर मौत गला दबाने से हुई है तो गले की हड्डी पर इसका असर दिखाई देगा. आपको बता दें की पुलिस को शक है की वीणा की हत्या दिसंबर के महीने में हुई हो सकती है और तब से वो शव आरोपी महिला ने घर में छिपा रखी थी.
ये भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने डिजाइनर के खिलाफ दर्ज कराई FIR, एक करोड़ की घूस का लगाया आरोप