महाराष्ट्र: मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों को नकली एसी पर बड़ी नामी एसी कंपनियों के स्टीकर व लोगो लगाकर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहा था. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने गिरोह के दो आरोपियों को दहिसर इलाके से गिरफ्तार किया है.


क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें यह पता चला कि एक गिरोह लोगों को असेम्बल एसी पर नामी एसी कंपनियों का स्टीकर और लोगो लगाकर उसके असली होने के नाम पर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. यह जानकारी मिलते ही मुम्बई क्राइम ब्रांच की यूनिट-12 ने जाल बिछाया और जैसे ही दहिसर इलाके में एक युवक दो एसी लेकर उसे बेचने के लिए पहुंचे, उन्हें धर दबोचा.


गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह वसई में रहने वाले अपने एक अन्य साथी की मदद से इस ठगी को अंजाम दे रहा था. इस जानकारी के बाद क्राइम ब्रांच ने दूसरे आरोपी के गोदाम में छापा मारा और उसे गिरफ्तार करते हुए उसके पास से करीब साढ़े 8 लाख रुपये की कीमत के 26 असेम्बल एसी बरामद किए. फिलहाल क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें:
चीन से तनातनी के बीच भारत, अमेरिका और जापान के साथ ऑस्ट्रेलिया भी लेगा मालाबार युद्धभ्यास में हिस्सा 

मोदी सरकार फिर करेगी आर्थिक पैकेज की घोषणा? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही ये बात