चीन और पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर भारत के इस शहर में आया खतरनाक शख्स, NIA ने जारी किया अलर्ट
NIA issued alert: पाकिस्तान, चीन और हांगकांग में प्रशिक्षित खतरनाक आदमी के देश में घुसने पर पुलिस को सतर्क किया गया है. एनआईए ने दावा किया है कि ये शख्स कानून और व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा हो सकता है.
NIA issued alert: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक ईमेल के जरिए मुंबई पुलिस को अलर्ट रहने की जानकारी देते हुए कहा है कि देश की आर्थिक राजधानी में एक खतरनाक शख्स घुस आया है. यह इनपुट मिलने के बाद से जांच एजेंसी अलर्ट पर है. एनआईए ने अपने ईमेल में "खतरनाक" शब्द का उल्लेख किया है जिसमें मुंबई पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. सूत्रों ने बताया कि अपने ईमेल में एनआईए ने संदिग्ध का नाम सरफराज मेमन बताया और कहा कि वह मुंबई पहुंच गया है.
चीन, हांगकांग और पाकिस्तान में ली है ट्रेनिंग
नोडल एजेंसी ने बताया कि यह व्यक्ति इंदौर का रहने वाला है, उसने चीन, हांगकांग और पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली है और वह भारत के लिए बेहद खतरनाक है. साथ ही केंद्रिय एजेंसी ने उस शख्स का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और एलसी की कॉपी मुंबई पुलिस को ईमेल के जरिए भी भेजी है. जिसकी जानकारी मुंबई पुलिस ने इंदौर पुलिस से साझा कर दी है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर हथियार प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि ठाणे पश्चिम, महाराष्ट्र निवासी 21 वर्षीय खालिद मुबारक खान और तमिलनाडु निवासी 26 वर्षीय अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया गया है।
विशेष टीमों का गठन किया गया
एनआईए ने ईमेल में कहा है कि अब वह मुंबई पहुंच गया है. आपको और सतर्क रहने की जरूरत है. वह बहुत ही खतरनाक है. सूत्रों ने कहा कि मेमन को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. जिसके कारण उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा. इसके बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले 14 फरवरी 2023 को, सूचना मिली थी कि दो कट्टरपंथी व्यक्ति कुछ अवैध गतिविधि को अंजाम देने के लिए मुंबई के रास्ते दिल्ली आये हैं. पाकिस्तान स्थित हैंडलर की मदद से आतंकवादी प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जाने वाले हैं. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन लोगों को रेड फोर्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने उनके पास से दो पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, एक चाकू और एक तार कटर बरामद किए थे.
ये भी पढ़ें- Bhiwani Killings: जुनैद और नासिर के ही थे कार में जले हुए शव, परिवार से मैच हुए दोनों के DNA सैंपल