मुंबई: 20 साल की एक लड़की को उसके ही 25 साल के प्रेमी ने कत्ल कर दिया. लड़की का कसूर केवल इतना था कि प्रेमी की जबरदस्ती को उसने रोकने का प्रयास किया था. प्रेमी ने जूते के फीते से लड़की का कत्ल किया और फिर लाश को फेंक दिया. पूरे इलाके में इस सनसनीखेज घटना की चर्चा हो रही है.


अंकिता मोरे की दोस्ती फेसबुक पर हरिदास निर्गुड़े से हुई. इंटरनेट से फोन और फिर मुलाकात. सब कुछ सही चल रहा था. लेकिन हर प्रेम कहानी का अंत बॉलीवुड फिल्मों की तरह सुखद नहीं होता. ये कहानी भी कुछ ऐसी ही है.


पुलिस ने बताया कि रविवार की शाम अंकिता, हरिदास से मिलने उसके फ्लैट पर पहुंची थी. हरिदास ने उसके सामने कुछ ऐसी मांग रख दी जिसे पूरा करने से अंकिता ने इंकार कर दिया. हरिदास उसे मनाने की कोशिशें करता रहा लेकिन हर बार अंकिता का जवाब ना ही रहा.


इस ना को सुन सुन कर हरिदास परेशान हो गया और हर ना के साथ उसका गुस्सा बढ़ता चला गया. आखिरकार उसने जूते के फीते से लड़की का गला दबाना शुरु कर दिया और तब तक दबाता रहा जब तक लड़की मर नहीं गई.


अंकिता की मौत के बाद हरिदास को अहसास हो गया कि वह अब लोगों की नजरों में आ जाएगा. वह जानता था कि उसकी बिल्डिंग में सीसीटीवी नहीं है. इसी वजह से उसने लाश को सीढ़ियों पर रख दिया और फरार हो गया.


पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसने बेडशीट और बाथरूम में खून देखा. जांच में पता चला कि गिफ्ट शॉप पर काम करने वाले निर्गुडे की दोस्ती अंकिता से फेसबुक पर हुई थी. फोन कॉल डिटेल्स आदि से पुलिस को ये साफ हो चुका था कि निर्गुड़े का इस केस से सीधा कनेक्शन है.


पुलिस ने जल्द ही उसे धर दबोचा. थोड़ी पूछताछ में ही उसने उगल दिया कि कत्ल उसने किया है. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही साफ हो पाएगा कि अंकिता के साथ रेप हुआ था या नहीं.