Mumbai Crime: पुलिस ने रियल एस्टेट एजेंट की मौत की रिपोर्ट की दर्ज, पत्नी का ये था आरोप
Mumbai Crime: एजेंट के बच्चे के अनुसार चाचा और चाची ने उसके पिता को बुरी तरह मारा और उसके पिता का गला घोंट दिया. उसने यह भी बताया कि इस घटना का वह चश्मदीद गवाह है.
Mumbai Crime: मुंबई से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. पुलिस ने एक 42 वर्षीय रियल एस्टेट एजेंट की दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की है. हलांकि उसकी पत्नी के आरोप के अनुसार संपत्ति विवाद में उसके दो भाइयों और उनकी पत्नियों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. एमआईडीसी थाने के एक अधिकारी के अनुसार यह घटना शनिवार शाम को जोगेश्वरी इलाके में हुई थी.
इस घटना का एक वीडियो इल दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि मृतक की पत्नी इसका आरोप उसके दो भाइयों और उनकी पत्नियों पर लगा रही है. साथ ही महिला ने कहा कि उसके और उसके दो बच्चों के सामने ये हत्या की गई है.
बच्चे ने अंकल-आंटी पर लगाया आरोप
मृतक का एक नाबालिग बेटा भी वीडियो में आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहा है कि उसके चाचा और चाची ने उसके पिता को बुरी तरह मारा. बच्चे के अनुसार उसके अंकल-आंटी ने ही उसके पिता का गला घोंट दिया. वह यह भी बोलते नजर आ रहा कि इस घटना का वह चश्मदीद गवाह है.
लड़के ने आगे कहा कि उसके पिता को पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की ओर से उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि परिवार के सदस्यों के बीच संपत्ति को लेकर कुछ विवाद था और यह मामला अदालत में है.
पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया
अधिकारी ने आगे बताया कि प्राथमिक सूचना के आधार पर उन्होंने मामले में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की है. हलांकि मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं. रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस आरोपी पर कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें- UP News: यूपी कांग्रेस नेता पर अफवाह फैलाने के आरोप में FIR दर्ज, विमान की लैंडिंग का है मामला