Malad Robbery: छह महीने पहले अपने घर में डाला डाका, Ex के साथ भागने का था प्लान, इस गलती ने पत्नी का खोला राज
Mumbai Crime: महिला ने अपने पूर्व पति के साथ मिलकर दूसरे पति से नकदी और कुल 8.5 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए. पुलिस ने फिंगर प्रिंट की मदद से मामले का पर्दाफाश किया.

Kurar Police Arrested Women: मुंबई की कुरार पुलिस ने एक मामले में 31 साल की महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने नौ महीने पहले अपने ही घर में चोरी की थी. महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी महिला के पति ने कहा कि उसने अपने पूर्व पति के साथ मिलकर लूट और भागने की साजिश रची. महिला ने अपने ही पति के घर से नकदी और कुल 8.5 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए. पुलिस ने फिंगर प्रिंट की मदद से मामले का पर्दाफाश किया है.
यह घटना मलाड पूर्व में ओमकार एसआरए सोसाइटी में दंपति के फ्लैट में हुई. महिला ने 7 मई 2022 को अपने दूसरे पति के साथ एक रिश्तेदार के यहां सांगली जाने से कुछ घंटे पहले लूट की घटना को अंजाम दिया था, उस वक्त पति बाहर गया था. इसी दौरान आरोपी महिला ने पेचकस से लॉकर तोड़कर लूट लिया, टूटा हुआ ताला वहीं लॉकर के अंदर छोड़ दिया और लॉकर को बाहर बंद कर दिया, जिसमें एक कुंडी लगी थी और नीचे चली गई.
घर आने पर पति को लूट की घटना का पता चला
जब पति 13 मई को घर वापस आया तो पत्नी कुछ बहाना बनाकर बिल्डिंग से चली गई. पति अकेले घर में आया और देखा कि लॉकर से 4.57 लाख रुपये नकद और 3.77 लाख रुपये के गहने गायब हैं. पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. डीसीपी (जोन 12) स्मिता पाटिल के मार्गदर्शन में एक टीम बनाई गई, जिसमें वरिष्ठ निरीक्षक सतीश गावड़े, एपीआई पंकज वानखेड़े और अन्य शामिल थे. जांच दल को उस समय संदेह हुआ जब उन्होंने देखा कि लॉकर की कुंडी टूटी नहीं है.
फिंगर प्रिंट के आधार पर हुई गिरफ्तारी
किसी अंदरूनी व्यक्ति पर संदेह करते हुए पुलिस ने घटनास्थल से उंगलियों के निशान लिए, एक सप्ताह बाद रिपोर्ट आ गई. पुलिस ने पूछताछ के बाद शिकायतकर्ता की पत्नी पर ध्यान केंद्रित किया, जिसे अपराध कबूल करने के बाद गिरफ्तार किया गया. आरोपी महिला ने कहा कि उसके पूर्व पति, जो अपने 17 वर्षीय बेटे के साथ मालवानी में रहता है वह भी इस कांड में शामिल है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि नकदी और कीमती सामान पहले भी गायब हुआ है. आरोपी महिला फिलहाल न्यायिक रिमांड में है.
ये भी पढ़ें: Kozhikode Crime: केरल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म कर पोस्ट की निजी तस्वीरें, पुलिस ने किया गिरफ्ता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
