Drug Peddler Arrested In Mumbai: मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल ने दो लोगों को मुंबई के हाई प्रोफाइल इलाकों में ड्रग्स बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 25 लाख रुपये क़ीमत की MD ड्रग्स भी बरामद की है. मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक सेल के डीसीपी प्रकाश जाधव ने बताया की दोनों आरोपी रिश्ते में पति पत्नी हैं. वे दोनों पिछले कई साल से ड्रग्स का व्यापार कर रहे हैं. हमारी वर्ली यूनिट को जानकारी मिलने के बाद हमने हर पॉसिबल जगह पर ट्रैप लगाकर दोनों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया.


सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम शहज़ादी शेख़ (32) है. उसका पति उससे 6 साल छोटा है. उसका नाम निज़ामुद्दीन शेख़ है. पुलिस ने दोनों को अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया है, जिसमें पति को अंधेरी इलाके से और पत्नी को डोंगरी इलाके से गिरफ्तार किया है.


ड्रग्स ने कराया प्यार फिर शादी


पुलिस सूत्रों ने बताया की आज से साढ़े चार साल पहले शहज़ादी बटन (ड्रग्स का नाम) बेचा करती थी और निज़ामुद्दीन को बटन की लत थी और वो ड्रग्स खरीदने के लिए शहजादी के पास जाया करता था. इसी ड्रग्स की ख़रीद बेच के दौरान दोनों में प्यार हो गया और फिर प्यार शादी में बदल गई. शादी के बाद दोनों साथ में ड्रग्स का धंधा करने लगे, दोनों ने फिर गांजा बेचना शुरू किया फिर MD ड्रग्स के धंधे में उतर गए ताकि लाखों की कमाई कर सकें, लेकिन उसका यह मंसूबा ज्यादा दिन तक नहीं चला और ये लोग एंटी नारकोटिक सेल के हत्थे चढ़ गए.





पुलिस के मुताबिक शहज़ादी के खिलाफ मुंबई के मानखुर्द में मारपीट और डोंगरी में NDPS का मामला दर्ज है तो वहीं निज़ामुद्दीन के खिलाफ डोंगरी, आजाद मैदान और बांद्रा पुलिस स्टेशन में NDPS का केस दर्ज है और एक मारपीट का मामला भी दर्ज है.


ये भी पढ़ें: प्रेमी के साथ भागने का था प्लान...4 साल के मासूम बच्चे की मां ने पीट-पीटकर कर दी हत्या