मुंबई : कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट पर  ड्रग्स का एक बड़ा जखीरा पकड़ा है. इस मामले में राबीखान अब्दुल्लाह नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. वह मुंबई से क्वालालंपुर जा रहा था. यह मामला 4 जनवरी का है. राबीखान के पास से 2 हजार 680 ग्राम मेथामफेटेमाईन और 2 हजार 73 ग्राम एफेडराइन थी


बेंगलूरु : बेशर्मी का नंगा नाच करने वाले चार गिरफ्तार, साथ ही हुआ एक और बड़ा खुलासा

कुल 4 किलो 753 मादक पदार्थ आरोपी के पास से बरामद हुआ है. ड्रग्स को NDPS Act, 1985 के तहत जब्त किया गया. जब्त ड्रग्स रोटी बनाने वाले मशिन में रखी गई थी. रोटी बनाने वाले मशीन में अलग से कैविटी बनाई गई थी उसपर अल्मुनियम फाइल लगाया गया था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद ड्रग्स की कीमत 5 करोड़ आंकी गई है.

VIDEO : नए साल के जश्न में अश्लील डांस का तड़का, लेडी MLA ने किया आयोजन !