मुंबई : रेलवे के एक लोकल ट्रेन चालक की सूझबूझ ने एक महिला की जान बचा ली. मुंबई के वेस्टर्न रेलवे लाइन स्थित चर्नीरोड स्टेशन पर मोटरमैन संतोष कुमार गौतम की समझदारी के कारण ट्रैक पर आई एक महिला को बचा लिया गया.
इससे पहले कि महिला ट्रेन की ज़द में आती उन्होंने ट्रेन रोक दी
घटना 6 दिसंबर 2016 की है. मुबंई के चर्नी रोड रेलवे स्टेशन की है जब मोटरमैन संतोष कुमार गौतम 11 बजकर 36 मिनट पर ट्रेन चला रहे थे, तभी महिला पर उनकी नज़र पड़ी. महिला रेलवे ट्रैक पर चल रही थी. इससे पहले कि महिला ट्रेन की ज़द में आती उन्होंने ट्रेन रोक दी.
यह भी पढ़ें : सावधान ! रिचार्ज वाले कर रहे हैं लड़कियों के मोबइल नंबर का 'सौदा', पुलिस सतर्क
यह भी पढ़ें : 'लाइक' पर पैसा देने का वादा निकला फर्जीवाड़ा, 37 अरब का गड़बड़झाला
निगाहें इस महिला पर और आने वाली ट्रेन पर टिकी हुई थी
स्टेशन पर लोगों की निगाहें इस महिला पर और आने वाली ट्रेन पर टिकी हुई थी जो जिंदगी और मौत का यह तमाशा देख रहे थे. कई लोग महिला को देखकर चिल्ला रहे थे लेकिन तब तक ट्रेन आ चुकी थी. लोगों ने जब देखा ट्रेन रुक गई तो महिला को सहारा देकर प्लेटफॉर्म पर खींच लिया. इस तरह से उसकी जान बच गई.
लोगों ने महिला को ट्रैक से हटने के लिए आवाज़ लगाई
लोगों ने बताया कि एक महिला रेलवे ट्रैक पर चलते नजऱ आई. लोगों ने महिला को ट्रैक से हटने के लिए आवाज़ लगाई. महिला ट्रेन आते देखकर घबरा गई और प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की कोशिश करने लगी. प्लेटफॉर्म के ऊँचा होने की वजह से महिला प्लेटफॉर्म पर नहीं चढ़ पाई.
यह भी पढ़ें : 'लाईक घोटाला' : 27 साल का 'डिजिटल नटवर लाल', जानें अनुभव मित्तल की पूरी कहानी
यह भी पढ़ें : 'लाइक घोटाला' : अरबों ठगने वाले अनुभव मित्तल की मुसीबत बढ़ी, पड़ा IT का छापा
महिला अकेले थी और मानसिक रूप से परेशान थी
लोकल ट्रेन के मोटरमैन ने सूझ बूझ से काम लिया और समय रहते ब्रेक लगाकर लोकल ट्रेन रोक दी. कुछ यात्रियों ने महिला को ट्रैक से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि महिला अकेले थी और मानसिक रूप से परेशान थी.