मुंबई की ज्वैलरी शॉप से 2.22 करोड़ के जेवरात चोरी, कैमरे की रिकॉर्डिंग भी लेकर भागे चोर
मुंबई में एक ज्वैलरी शॉप का शटर तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने सवा दो करोड़ के जेवरात चोरी किए. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मुंबई के कालाचौकी इलाके में स्थित एक ज्वैलरी शॉप में बड़ी चोरी का मामला सामने आया है. सोमवार रात को चोरों ने ज्वैलरी शॉप से दो करोड़ 22 लाख के आभूषण चुरा लिए. इन आभूषणों में साढ़े पांच किलो से ज्यादा सोना और 9 किलो चांदी के जेवरात शामिल है.
जानकारी के मुताबिक, चोर देर रात दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे थे. वहां दुकान पर मौजूद दो करोड़ से ज्यादा के जेवरात चोरी करके ले गए. खास बात ये है कि चोरी कर फरार होने से पहले उन लोगों ने दुकान की डीवीआर भी चुरा ली ताकि अपनी पहचान बचा सके. ये घटना 15 फरवरी की रात की है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- MP: सीधी बस हादसे में 3 और शव बरामद, अब तक 50 लोगों की गई जान
कन्हैया कुमार का तंज- किसानों की जगह दंगाई का समर्थन करती दिशा रवि तो क्या पता प्रधानमंत्री बन जाती