मुंबई : आज महानगरपालिका चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं. इस बीच मुंबई से ऐसी खबर आई है जो सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है. मुंबई के गोरेगांव में बीती रात बीच बाजार में 28 साल की महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. गीता दुबे नाम की महिला ने रात नौ बजे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर ऑटो रिक्शा लिया था और वो घर जा रही थीं.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : कांग्रेस नेता की सनसनीखेज हत्या के मामले में चचेरा भाई गिरफ्तार, थी पुरानी रंजिश
ये घटना तब हुई जब ऑटो वाले ने पान खाने के लिए गाड़ी रोकी
ये घटना तब हुई जब ऑटो वाले ने पान खाने के लिए गाड़ी रोकी. इसी बीच गीता पर चाकू से हमला हो गया. जख्मी गीता को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. अभी तक ये खुलासा नहीं हो पाया है कि गीता पर हमला करने वाला कौन है और उसने हमला क्यों किया. गौरतलब है कि पुलिस का दावा है कि पूरे मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.
यह भी पढ़ें : साइको किलर संग 'सेल्फी' लेकर फंसे पुलिस वाले, मुस्कुराते हुए खींची थी तस्वीर
अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी
मुंबई को महिला की सुरक्षा के लिए जाना जाता है, पर उसी मुम्बई में सोमवार की रात 9 बजे गीता दुबे नामक 28 वर्षीया महिला पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. यह दर्दनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है.
यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव : सौ करोड़ से ज्यादा नकदी जब्त, करोड़ों की शराब भी पकड़ी गई
पुलिस को शक है कि हत्यारा कोई परिचित ही है
गीता दुबे पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला किया, एक हमला गले पर और दूसरा सीने पर. इसके बाद वह वहां से फरार हो गया. गीता को पास के सिद्धार्थ अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित दिया गया. पुलिस ऑटो वाले से भी पूछताछ कर रही है, पुलिस को शक है कि हत्यारा कोई परिचित ही है.