Mumbai Crime: हाथ-पैर बांधकर शख्स को 12वीं मंजिल में फांसी पर लटकाया, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
Mumbai Crime: डीसीपी जोन-4 प्रवीण मूँढ़े ने बताया कि जहां शख्स का शव मिला है, उस बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है और 12वीं मंजिल पर शव मिला है. बिल्डिंग में मृतक शख्स काम करता था.
Mumbai Kalachowki Area Murder: इन दिनों मुंबई में हो रही हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते कुछ दिनों में काफी लोगों की हत्याएं हुई हैं. इसी क्रम में मुंबई से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने है. यहां पर कालाचौकी इलाके में एक शख्स की बेरहमी से हत्या की गई है. मृतक शख्स मजदूरी का काम करता था. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल, हत्या का आरोपी अभी फरार चल रहा है.
पुलिस ने की मृतक की पहचान
मुंबई के कालाचौकी इलाके में हुई हत्या में पुलिस ने मृतक शख्स की पहचान कर ली है. पुलिस सूत्रों ने बताया की मृतक शख्स का नाम मसूदमिया रमज़ान सरकार था और उसकी उम्र 19 साल थी. आरोपियों ने मसूदमिया रमज़ान सरकार की हत्या करने से पहले उसके साथ बेरहमी की थी. हत्या करने वाले आरोपियों ने मसूदमिया रमज़ान सरकार के हाथ और पैर बांध दिये थे और इसके बाद उसे फांसी पर लटका दिया था. पुलिस सूत्रों ने बताया की कालाचौकी पुलिस स्टेशन की ज्यूरिस्डिक्शन में शख्स की हत्या हुई है. मृतक मसूदमिया रमज़ान सरकार मुंबई में लालबाग इलाके में रह रहा था.
मजदूरी का काम करता था मृतक
इस मामले पर डीसीपी जोन-4 प्रवीण मूँढ़े ने बताया कि जहां पर शख्स का शव मिला है, उस बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है और उस बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर शव मिला है. यह बिल्डिंग 45 मंजिल की बनाई जा रही है, जिसमें मृतक शख्स काम करता था. मृतक मसूदमिया रमज़ान सरकार मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है और हत्या की घटना की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- Bengluru Crime: रेलवे स्टेशन पर ड्रम के अंदर मिला महिला का शव, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस