मुंबई: मुंबई में एक वैसी वारदात हुई है कि जो भी सुन रहा है वो सन्न हो जा रहा है. एक 15 वर्षीय लड़की की हत्या उसकी मामी और ममेरी बहन ने इसलिए कर दी क्योंकि लड़की ने जुम्मा का नमाज़ पढ़ने से इनकार किया. दरअसल मीनाज़ की मां के निधन के बाद मीनाज़ मामा के एंटॉप हिल घर पर रहने लगी थी. मीनाज़ के पिता की माने तो मीनाज़ के मामा मामी और उनका पूरा परिवार बड़ा धार्मिक था, मीनाज़ भी नमाज़ अदा किया करती थी.


एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुदर्शन पैठनकर के मुताबिक, पिछले शुक्रवार के दिन 15 वर्षीय मीनाज़ ने नमाज़ पढ़ने से मना कर दिया और इस झगड़े ने इतना तूल पकड़ा की घर में मौजूद दो मामी और उनकी एक नाबालिग बेटी ने मीनाज़ का गला घोटकर हत्या कर दी.


पुलिस ने कहा, ''लड़की के परिवार वालों ने हर शुक्रवार को नमाज़ जरूर अदा करने के लिए कहा था. लेकिन जब लड़की ने शुक्रवार को इस आदेश को नहीं माना तो उसकी मामी ने दुपप्टा से गला दबाकर हत्या कर दी.''


बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी, आरोपी ने दी थी शादी के दिन हत्या करने की धमकी


हत्या की वारदात को एक्सिडेंटल मौत बताने के लिए घर वाले बाथरूम में पैर फिसलने के बाद सिर में आई अंदरूनी चोट का बहाना बनाते हुए अस्पताल में ले गए लेकिन बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सब साफ कर दिया. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तब जाकर ये बात सामने आई. फिलहाल पुलिस ने दो मामी और ममेरी बहन को गिरफ्तार कर लिया है.


क्राइम की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें