मुंबई : अब HSC गणित का पेपर 'लीक', परीक्षा शुरू होने से पहले सवाल पहुंचे व्हाट्सएप पर
मुंबई : अभी पुलिस एचएससी के मराठी भाषा परीक्षा का पेपर लीक होने की जांच कर ही रही है कि एक और चौंकाने वाला खुलासा हो गया है. बात सामने आ रही है कि गणित का पर्चा परीक्षा से पहले ही लीक हो गया है. यही नहीं परीक्षा से 20 मिनट पहले वह व्हाट्सएप ग्रुप में डाल भी दिया गया है. अब पुलिस ने इसकी जांच भी शुरू कर दी है.
उपनगरीय मलाड से दो कॉलेज छात्रों को गिरफ्तार किया है
इस बीच एएसएससी बोर्ड परीक्षा के दो प्रश्न पत्रों के लीक होने के मामले में नवी मुंबई पुलिस ने उपनगरीय मलाड से दो कॉलेज छात्रों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक ट्यूशन टीचर भी गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार राहुल बी भास्कर और अजहरूद्दीन शेख एक स्थानीय कॉलेज में बीकॉम के क्रमश: तृतीय और द्वितीय वर्ष के छात्र हैं.
यह भी पढ़ें : आखिरी पड़ाव में 'हारे' जिंदगी की जंग, बच्चों के झगड़े से तंग बुजुर्ग दंपति ने की आत्महत्या
परीक्षा का आयोजन एसएससी एवं एचएससी बोर्ड करता है
उन्हें मलाड में मलवानी स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार मराठी और सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (एसपी) दोनों के तीन पृष्ठ के प्रश्नपत्रों की प्रति सोशल मीडिया (व्हाट्सऐप) पर दो और चार मार्च को परीक्षा शुरू होने से पहले प्रसारित हो गयी थी. 12वीं की परीक्षा अभी जारी है. इसका आयोजन एसएससी एवं एचएससी बोर्ड करता है.
नवी मुंबई के वाशी स्थित पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी
बोर्ड के कोंकण डिविजन के अध्यक्ष दत्तात्रेय जगपत ने पहली बार परीक्षा पत्र लीक होते ही निकटवर्ती नवी मुंबई के वाशी स्थित पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर अपराध शाखा और साइबर सेल की मदद से उस व्हाट्सऐप ग्रुप की पहचान की जिससे इन्हें लीक किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें : अपराध की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दो अलग-अलग शिकायतें भी दर्ज करवाई गयी थी
नवी मुंबई के वाशी पुलिस थाने में महाराष्ट्र में यूनिवर्सिटी एवं बोर्ड में अनियमितता की रोकथाम कानून और परीक्षा अधिनियम 1982 और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग शिकायतें भी दर्ज करवाई गयी थी.