सुशांत राजपूत और दिशा सालियान की मौत पर झूठी बातें फैलाने वाले दिल्ली के एडवोकेट को मुंबई पुलिस ने किया अरेस्ट
मुंबई पुलिस के सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार किए गए शख्स पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ झूठी बातेें फैलाने का आरोप है.
![सुशांत राजपूत और दिशा सालियान की मौत पर झूठी बातें फैलाने वाले दिल्ली के एडवोकेट को मुंबई पुलिस ने किया अरेस्ट Mumbai Police arrested Delhi Advocate for spreading falsehoods on death of Sushant Rajput and Disha Salian सुशांत राजपूत और दिशा सालियान की मौत पर झूठी बातें फैलाने वाले दिल्ली के एडवोकेट को मुंबई पुलिस ने किया अरेस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/16210138/vibhor-anand-advocate.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबईः मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने दिल्ली के रहने वाले एक शख्स को सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स खुद के वकील होने का दावा कर रहा है. आरोपी की पहचान विभोर आनंद के रूप में हुई है, जिसे पुलिस गुरुवार को मुंबई ले गई. पुलिस आरोपी की हिरासत बढ़ाने की मांग कर रही है. सूत्रों की मानें तो विभोर आनंद ने सुशांत राजपूत और दिशा सालियान की मौत को लेकर महाराष्ट्र सरकार और परिवारों पर कई झूठे आरोप लगाए थे. पुलिस की पूछताछ में उसने इस बात को स्वीकार भी किया है.
पहले भी एक व्यक्ति को पुलिस ने किया था अरेस्ट
पिछले महीने भी मुंबई पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था, जो यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके सुशांत और दिशा की मौत को लेकर कथित तौर पर फर्जी खबरें फैला रहा था. मुंबई पुलिस के मुताबिक इससे वह राज्य सरकार और पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचा रहा था. उसके खिलाफ मानहानि समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था. हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई.
सुशांत और दिशा की मौत बीते जून में हुई थी
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे. उनके परिवार ने हत्या का शक जताया था, जिसके बाद सीबीआई को यह मामला सौंपा गया. फिलहाल सीबीआई मामले की जांच कर रही है. वहीं सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत बीते 8 जून को मुंबई के मलाड (पश्चिम) में एक आवासीय भवन की 14 वीं मंजिल से गिरने के बाद हो गई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)