मुंबई पुलिस की समाज सेवी संस्था ने सोमार शाम एक तीन सितारा होटल में छापे मारी कर सेक्स गिरोह का भांडा फोड़ किया. इस कार्यवाही में मुंबई पुलिस ने अंधेरी ईस्ट इलाके में मौजूद इम्पीरियल होटल से देह व्यपार का शिकार होने जा रही तीन महिलाओं को रेस्क्यू किया. वहीं सेक्स रैकेट चला रहे जावेद और नावेद नाम के दो दलाल को गिरफ़्तार किया.


सोमार शाम 7 बजे करीब मुंबई पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन को अंजाम दिया. रेस्क्यू की गई महिलाओं में 2 महिला विदेशी मुल्क रूस से है तो वही एक भारतीय नागरिक जो पेशे से मॉडल भी है. तीनों नौकरी की तलाश में थी जहां इनकी मुलाकात जावेद और नावेद से हुई. रेस्क्यू की गई दोनों रूसी महिला छोटी मोटी फ़िल्म में बैकग्राउंड डांसर का काम कर चुकी हैं. तो वहीं जो भारतीय महिला है, जो पेशे से मॉडल है वह भी कुछ छोटे मोटे विज्ञापनों में काम कर चुकी है.


मिली जानकारी के मुताबिक सभी पुणे के एक कॉलेज में पढ़ाई करती हैं. जावेद और नावेद ने तीनों को नौकरी का झांसा देकर मुंबई लेकर आए. जहा तीनों को अंधेरी के इम्पीरियल होटल में ठहराया. मुंबई पुलिस को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने बेहद ही फिल्मी अंदाज में जाल बिछाया.


कुछ पुलिस वाले ग्राहक बन इस होटल में घुसे और होटल में छापा मारा. महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर जबरन देह व्यपार के दलदल में धकेलने जा रहे जावेद और नावेद को मुंबई पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया.


रेस्क्यू की गई तीनों महिलाओं से लंबी पूछ ताज के बाद उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया. जिसके बाद उन्हें सुधार गृह भेजा जाएगा. वही लड़कियों को इस चुंगल में फंसाने वाले दोनों दलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है.