मुंबई : होटलों और गेस्ट हाउसों में रूटीन जांच के दौरान साकीनाका पुलिस को बड़ी मात्रा में 'जाली' पासपोर्ट मिले हैं. पुलिस ने इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस का दावा है कि गिरोह लोगों को जाली पासपोर्ट मुहैया कराने के साथ उन्हें अवैध ढंग से विदेश भेजने का काला धंधा भी करता था.
यह भी पढ़ें : यूपी : खेत 'मापने' गई सरकारी टीम पर हमला, महिला सहित 3 गिरफ्तार
सूरज नेपाल का रहने वाला है तो विजय पश्चिम बंगाल का
जिन लोगों की गिरफ्तारी की गई है उनमें सूरज श्रेष्ठ और विजयकुमार शामिल हैं. सूरज नेपाल का रहने वाला है तो विजय पश्चिम बंगाल का. गेस्ट हाउस का रजिस्टर चेक करने पर ही पुलिस को दोनों पर शक हो गया था. जब उनसे पूछताछ की गई तो शक गहरा गया. तलाशी लेने पर जाली पासपोर्ट और अन्य सामान भी बरामद हुए.
यह भी पढ़ें : दुष्कर्म के आरोपियों को पकड़ने के लिए पीड़िता के सामने रख दी 'हवस' की शर्त
पुलिस को बताया था कि दोनों आरोपी दो दिनों से कमरे में ही थे
इससे पहले गेस्टहाउस के मैनेजर ने पुलिस को बताया था कि दोनों आरोपी दो दिनों से कमरे में ही थे. वे कहीं निकल कर नहीं गए थे. साथ ही आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे वीजा लेने के लिए अन्य जाली दस्तावेज भी बना रहे थे. वे दिल्ली के किसी शख्स के इशारे पर काम कर रहे थे.