Mumbai Murder: मां की हत्या कर 23 वर्षीय बेटी ने किए थे शव के टुकड़े, नाले में फंसे मिले अंगों की जांच करेगी पुलिस- ताजा अपडेट
Veena Jain Murder Case: रिंपल ने 200 से अधिक परफ्यूम की बोतलें खरीदीं और अब तक बिल का भुगतान नहीं किया है. पुलिस ने परफ्यूम बेचने वाले केमिस्ट का बयान दर्ज किया है.
Veena Jain Murder Case: बीते दिनों मुंबई के लालबाग में रिंपल जैन ने अपनी मां की हत्या करने के बाद मार्बल कटर से शव को कई टुकड़ों में काटकर अपने घर में रखा था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी रिंपल जैन को गिरफ्तार किया था. वहीं, कालाचौकी पुलिस को एक कार्टन और घर की नाली में शव के कुछ अंग मिले हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रिंपल ने हत्या के एक दिन बाद अपनी मां के शरीर के छोटे-छोटे हिस्सों को नाले में फेंकने की कोशिश की थी, जिससे उसके घर में दुर्गंध फैल गई थी. रिंपल के बॉयफ्रेंड ने उसे नाली सक्शन कप दिलवाया था और उसने ही बंद नाली से बदबू आने की बात उसे बताई थी. रिंपल का बॉयफ्रेंड उसी इलाके में एक भोजनालय का मैनेजर है. पुलिस ने बताया कि कार्टन बॉक्स के साथ मैगॉट्स में ढके हाथ के दस्ताने भी बरामद किए गए हैं.
संदिग्धों को पकड़ने में लगी पुलिस की दो टीमें
इस हत्याकांड में कालाचौकी पुलिस को अन्य लोगों के शामिल होने का संदेह है, जिसको लेकर मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा, दो संदिग्धों को लाने के लिए पुलिस की टीमें उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल भेजी गई हैं.
पुलिस ने फ्लेवर्स ऑफ चाइना रेस्टोरेंट के मैनेजर से भी पूछताछ की है, जो कि रिंपल का बॉयफ्रेंड है. पुलिस ने बताया कि हत्या के एक दिन बाद 28 नवंबर को बॉयफ्रेंड ने रिंपल के घर जाकर दुर्गंध की शिकायत की थी. रिंपल ने नाली चोक होने की बात कही थी. इस पर उसने रिंपल को एक टॉयलेट सक्शन कप, दो बोतल परफ्यूम और एक रूम फ्रेशनर देकर नाली साफ करने में मदद की.
200 से अधिक परफ्यूम की बोतलें खरीदीं
पुलिस को शक है कि रिंपल जानती थी कि परफ्यूम और रूम फ्रेशनर से मां वीना जैन के सड़ते शरीर की बदबू दूर हो सकती है, इसलिए वो शव के टुकड़ों को नाली में बहाने लगी थी. उसने लगभग तीन महीने तक नहाया नहीं था और कपड़े भी नहीं बदले थे. उसने परफ्यूम का इस्तेमाल किया था.
पुलिस ने कहा कि उसने 200 से अधिक परफ्यूम की बोतलें खरीदीं और अब तक बिल का भुगतान नहीं किया है. पुलिस ने परफ्यूम बेचने वाले केमिस्ट का बयान दर्ज किया है. सूत्रों के मुताबिक, फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम यह देखने के लिए साइट का दौरा कर सकती है कि क्या ड्रेनेज लाइन में कोई बचे हुए टुकड़े हैं.
गंभीर बीमारी से ग्रसित थी वीना
पुलिस ने बताया कि रिंपल के पिता की मृत्यु साल 2000 में हुई थी और तब वह सिर्फ एक साल की थी. इसके बाद वीना रिंपल को लेकर अपने भाई के घर चली गई. गंभीर बीमारी से जूझ रही वीना साल 2022 में रिंपल के साथ लालबाग चॉल में आ गई थी, जिसके बाद उसका स्वास्थ्य काफी बिगड़ गया. तभी से रिंपल जबरदस्ती वीना की देखभाल कर रही थी.
वीना के बड़े भाई 60 वर्षीय सुरेश कुमार पोरवाल ने पुलिस को बताया कि रिंपल अक्सर वीना के साथ मारपीट करती थी. 26 नवंबर को जब मैं अपनी बहन से मिलने गया तो वीना ने मुझे बताया कि रिंपल छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती है. मेरी बहन बीमार और कमजोर थी, मैंने रिंपल को उससे लड़ने से मना किया और कहा कि मैं हर संभव तरीके से मदद करूंगा. लेकिन, रिंपल मुझसे तेज आवाज में बहस करती और वीना पर आरोप भी लगाती थी.
लापता हो गई थी वीना
27 नवंबर को पहली मंजिल पर बने कॉमन टॉयलेट से गिरकर वीना लापता हो गई थी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वीना नीचे गिरी थी या रिंपल ने धक्का दिया था. एक पुलिस वाले ने कहा कि सुबह के लगभग 5 बज रहे थे, अंधेरा था और कोई गवाह नहीं था. नीचे की दुकानों के कर्मचारी वीना की मदद के लिए गए और रिंपल से पूछा कि क्या उसे अस्पताल ले जाने में मदद की जरूरत है तो उसने मना कर दिया था. पूछताछ के दौरान रिंपल ने दावा किया कि उसकी मां की मौत स्वाभाविक रूप से हुई थी. लेकिन उसने इस डर से मां के शव को ठिकाने लगाने का फैसला किया कि मौत के लिए उसे दोषी ठहराया जाएगा.
कानपुर और पश्चिम बंगाल में पुलिस कर रही तलाश
पुलिस की एक टीम बॉबी को पकड़ने के लिए यूपी के कानपुर में है. बॉबी उस इलाके में सैंडविच की दुकान चलाता था. 14 मार्च, 2023 को जब वीना की मौसेरी बहन मिलने आई तो रिंपल ने कहा कि उसकी मां को लकवे का दौरा पड़ा है और वह सैंडविच वाले बॉबी के साथ कानपुर गई थी. एक अन्य व्यक्ति को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम पश्चिम बंगाल में है, जो लगातार रिंपल के संपर्क में था. वह चाइनीज रेस्टोरेंट में काम करता था.
इस बीच, पुलिस ने वीना के शरीर की पुष्टि करने के लिए डीएनए परीक्षण की योजना बनाई है. वे रिंपल की उंगलियों के निशान का इस्तेमाल यह पता लगाने के लिए करेंगे कि उसके घर से मिले मार्बल कटर, दरांती और चाकू का इस्तेमाल उसने अकेले किया था या किसी और ने भी किया था. बता दें रिंपल 20 मार्च तक पुलिस हिरासत में है. कालाचौकी पुलिस ने गुरुवार को क्राइम सीन को रीक्रिएट किया और रिंपल को लालबाग के इब्राहिम कासिम चॉल स्थित उसके फ्लैट में ले गई थी.
बाहर से खाना मंगाती थी रिंपल
श्री साईं फास्ट फूड स्टॉल से रिंपल रोजाना अपना खाना मंगवाती थी, जो सोसायटी के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है और उमेश खवारे द्वारा चलाया जाता है. खवारे ने बताया कि रोजाना सुबह 07:30 बजे जब मैं अपना स्टॉल खोलता तो रिंपल मुझे बुलाती और दो वड़ा पाव मंगवाती. मैंने लंच भी डिलीवर कर दिया, लेकिन वह कभी भी खुद से ऑर्डर रिसीव नहीं करती थी. मैं पार्सल को दरवाजे के बाहर रख देता था. वह हर 10 दिन में ऑनलाइन भुगतान करती थी.
ये भी पढ़ें- Mumbai Crime: मां को 23 साल की बेटी ने ही उतार दिया मौत के घाट, हत्या के बाद मार्बल कटर से किए पांच टुकड़े