एक्स 'ब्वॉयफ्रेंड' ने किया नजरअंदाज तो लड़की ने चेहरे पर फेंक दिया तेजाब
मुंबई : एक चौंका देने वाले घटनाक्रम में मुंबई के गोरेगांव में एक लड़की ने युवक पर 'एसिड अटैक' कर दिया है. इस हमले में युवक का चेहरा और गला बुरी तरह जल गया है. गंभीर अवस्था में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : बीएसएफ के 'वर्कशॉप' में चली पॉर्न क्लिप, डिप्टी कमांडेंट का लैपटॉप जुड़ा था प्रोजेक्टर से
वह उसे नजरअंदाज कर रहा था, इससे वह काफी नाराज थी
पीड़ित युवक का नाम ओम सिंह सोलंकी है जबकि हमलावर महिला मीरा प्रकाश शर्मा है. पुलिस के अनुसार मीरा पिछले कई दिनों से सोलंकी से मिलने का प्रयास कर रही थी. लेकिन, वह उसे नजरअंदाज कर रहा था. इससे वह काफी नाराज चल रही थी.
यह भी पढ़ें : गुरुग्राम : बीच सड़क दिलेर लड़की ने उतारा मनचले के 'आशिकी का भूत', चप्पल से पीटने की वीडियो वायरल
एसिड भर कर ले आई और सीधे ही सोलंकी पर फेंक दिया
इसके बाद वह बोतल में एसिड भर कर ले आई और सीधे ही सोलंकी पर फेंक दिया. महिला पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. इस बीच सोलंकी की हालत गंभीर बनी हुई है.