सोशल मीडिया पर लाइव कर बनाई थी आत्महत्या की योजना, पुलिस ने समय रहते रोका
मुंबई : एक महिला को आत्महत्या करने से पुलिस ने समय रहते रोक लिया. खास बात है कि महिला ने अपनी आत्महत्या के लिए सोशल मीडिया पर लाइव फूटेज भेजने का फैसला किया. लेकिन, पुलिस ने जबरदस्त कार्रवाई करते हुए उसे रोक लिया. करीब एक महीना पहले एक युवक के फेसबुक पर अपनी आत्महत्या की लाइव स्ट्रीमिंग की थी.
सीवड़ी इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की 18वीं मंजिल पर चली गयी
पुलिस ने आज बताया कि प्रियंका जेठालाल मारू कल सुबह सीवड़ी इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की 18वीं मंजिल पर चली गयी. उसने वहां से छलांग लगाने की योजना बनायी थी और उसने वीडियो बनाना शुरू कर दिया था. पास की एक इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति ने तुरंत पुलिस कंट्रोलरूम को फोन किया.
समझाने में पुलिस निरीक्षक शालिनी शर्मा ने प्रमुख भूमिका निभायी
जिसके बाद पुलिस की एक टीम वहां पहुंच गयी और प्रियंका को आत्महत्या करने से रोक लिया. प्रियंका को आत्महत्या करने से रोकने की खातिर समझाने में पुलिस निरीक्षक शालिनी शर्मा ने प्रमुख भूमिका निभायी. उन्हें इस तरह की स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षण मिला हुआ है.
उसे परेल के एक अस्पताल में भर्ती कराया, काउंसिलिंग की जा रही है
पुलिस ने कहा कि प्रियंका को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने परेल के एक अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी काउंसिलिंग की जा रही है. पिछले महीने 23 साल के एक कॉलेज छात्र ने उपनगरीय बांद्रा इलाके में एक होटल की 19वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उसने इससे पहले फेसबुक पर अपने आखिरी लम्हों की लाइव स्ट्रीमिंग की थी.