मेरठ: टीपी नगर थाना इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. देर रात बदमाशों ने लूटपाट के उद्देश्य से एक स्कूल संचालक के घर पर हमला कर दिया. जब स्कूल संचालक ने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके के विधायक और एसपी मौके पर पहुंचे और पीड़ित के परिजनों से पूछताछ की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस ने बताया कि गगन विहार कॉलोनी में रहने वाला अजय मलिक उर्फ बिट्टू अपने घर में ही किड्स स्कूल चलाता था. स्कूल की ऊपरी मंजिल पर अजय अपने पूरे परिवार के साथ रहता था. देर रात करीब दो बजे बदमाश मेन गेट का ताला तोड़कर घर में दाखिल हो गए. उसके बाद बदमाशों ने अजय के बेडरूम में रखी सेफ खोली. तभी अजय की आंख खुल गई. अजय ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की. इसी दौरान बदमाशों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए.
अजय के पिता सेंसर पाल के मुताबिक शोर सुनकर वह अजय के कमरे में पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया. साथ ही सेफ में रखी ज्वेलरी और कैश लूट कर बाहर खड़ी बाइक पर बैठकर फरार हो गए. स्थानीय निवासी आनन-फानन में घायल अजय और उसके पिता सेंसर पाल को लेकर एक अस्पताल में पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने अजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों से घटना की जानकारी ली. वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा गया तो उसमें बदमाश भागते हुए दिखाई दिए. परिजनों ने किसी प्रकार की रंजिश से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.