लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र में उत्तेजित भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. यह घटना तब हुई जब गोकशी की सूचना पर पुलिस छापा मारने पहुंची थी. इसबीच पुलिस ने 3 लोगों को मौके से गोवंश के साथ हिरासत में ले लिया था. तीनों युवकों के हिरासत में जाने के बाद लोग उग्र हो गए.


इस पथराव में कई लोग घायल भी हुए हैं


भीड़ ने पुलिस पर जमकर पथराव किया और पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ कर दी. इस पथराव में कई लोग घायल भी हुए हैं. सवाल पुलिस पर भी उठ रहा है कि जब उन्हें जानकारी थी कि यहां बवाल हो सकता है तो कम संख्या में पुलिसकर्मीयों को लेकर क्यों टीम पहुंची थी ? जबकि, इस इलाके में ऐसी घटनाएं पहले ही हुई हैं.


खामियाजा पुलिस को भुगतना पड़ा


अधिकारियों का स्पष्ट आदेश है कि गोकशी की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचना चाहिए. इस आदेश का उल्लंघन किया गया, जिसका खामियाजा पुलिस को भुगतना पड़ा. उपद्रवियों ने पुलिस की हिरासत से तीनों युवकों को छुड़ा लिया. घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम आबादी वाले खालापार मोहल्ले की है.


मौके से पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ लिया


मंगलवार सुबह खालापार चौंकी इंचार्ज को इलाके में गोकशी की सुचना मिली थी. जैसे ही पुलिस पार्टी छापामारी करने पहुंची तो मौके से पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ लिया. पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज क्षेत्र के लोगों ने पुलिस का विरोध करते हुए पथराव कर दिया. जिसमें पुलिस को जान बचाकर घटनास्थल से भागना पड़ा.