पिनाराई: केरल के कन्नूर जिले में एक हैरान कर देने वाले तीहरे हत्याकांड मामले से पर्दा हट गया. जहां एक महिला ने स्वतंत्र जीवन जीने के लिए अपनी बेटी और माता-पिता के खाने में चूहे मारने वाली दवा डाल के दे दिया था.
पुलिस के अनुसार सौम्या ने अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि वह नहीं चाहती थी कि उसके माता-पिता और बेटी यह देखें कि वह कैसी जिंदगी जीने जा रही है इसलिए उसने यह अपराध किया.
सौम्या ने सबसे पहले अपनी बेटी ऐश्वर्या को जहर दिया, जिसकी मौत 21 जनवरी को इस साल अस्पताल में हो गई. उसे उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सौम्या की 65 वर्षीय मां की मौत मार्च में हो गई. वहीं सौम्या के 76 वर्षीय पिता वी वी कुन्हीकन्न की अप्रैल में लगातार उल्टी होने की वजह से मौत हो गई. पिता की मौत के चार दिन बाद आरोपी महिला खुद भी अस्पताल में उल्टी की शिकायत का नाटक करते हुए भर्ती हुई थी.
अपनी मर्जी से जिंदगी जी सके इसलिए महिला ने घरवालों को खाने में दे दी चूहे मारने की दवा
एजेंसी
Updated at:
27 Apr 2018 07:35 AM (IST)
पुलिस के अनुसार सौम्या ने अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि वह नहीं चाहती थी कि उसके माता-पिता और बेटी यह देखें कि वह कैसी जिंदगी जीने जा रही है इसलिए उसने यह अपराध किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -