नागपुर: जिंदा लोगों की 'मुर्दादिली' ने ली शख्स की जान, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
नई दिल्ली: नागपुर में सीसीटीवी में सामने आया वीडियो इंसानियत को शर्मसार कर रहा है. सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग एक शख्स को चाकू मारकर जख्मी करते हुए दिखाई पड़ते है. इस हमले के बाद घायल शख्स सड़क पर आकर गिर पड़ता है, लेकिन उसके पास होकर गुजरते हुए लोग उसकी मदद को सामने ऩहीं आते हैं. इस हमले के बाद शख्स की जान चली गई.
घात लगाकर हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम
शख्स पर हमला करने के लिए तीन लोग घात लगाकर उसका इंतजार कर रहे होते हैं. जैसे ही वह शख्स सामने आता है, तीनों उसपर चाकू से हमला कर देते हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकलते हैं. फुटेज में यह दिखाई देता है कि घायल शख्स के पास से कई लोग गुजरते हैं, लेकिन कोई उसकी मदद नहीं करता है.
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हमलावरों की खोज शुरू कर दी है. मृत व्यक्ति की पहचान भी ढूंढी जा रही है. सामने आ रहा है कि मृत व्यक्ति पास के इलाके में कचरा बीनने का काम करता था. पुलिस भी वीडियो फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. आज नहीं तो कल ये हमलावर पकड़े जाएंगे लेकिन सवाल ये है कि जान लेने वाली और इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस बेरूखी को क्या कहा जाए.