नालंदा यूनिवर्सिटी के एक्टिंग V-C ने सेक्सुअल असॉल्ट मामले को लेकर दिया इस्तीफा
राजगीर: बिहार के नालंदा जिले के राजगीर स्थित नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति ने दो विद्यार्थियों द्वारा यौन हमला करने की कथित घटना के बाद आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इन दोनों विद्यार्थियों में एक को निलंबित कर दिया गया है.
विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी स्मिता पोलाईट ने बताया कि साथी विद्यार्थियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक विद्यार्थी को निलंबित कर दिया गया है जबकि दूसरे का छात्रावास बदल दिया गया है.
एक महीने पूर्व दो छात्रों के खिलाफ इस मामले में शिकायत मिली थी. दोनों पर साथी विद्यार्थियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. निर्धारित प्रक्रिया के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी.
पोलाईट ने बताया कि विश्वविद्यालय की आतंरिक शिकायत जांच समिति ने इस मामले की जांच कर गत 20 मार्च को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. नियमों का पालन करते हुए और चांसलर की मंजूरी से एक विद्यार्थी को निलंबित कर दिा गया जबकि दूसरे का कल छात्रावास बदल दिया गया था.
इससे पहले, छात्रों के एक समूह ने इस मुद्दे पर कुलपति कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था.
नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय कुलपति कार्यालय के समक्ष उक्त मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार ने शांत कराया.
इस बीच आज शाम अंतरिम कुलपति ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया.