दिल्ली का करोड़पति कारोबारी करता था पत्नी पर शक, गोलीमार कर उतार दिया मौत के घाट
दिल्ली में एक करोड़पति करोबारी ने अपनी ही पत्नी की गोलीमार कर हत्या कर दी, पहले प्यार फिर शादी की ये कहानी खूबसूरत थी लेकिन पति को पत्नी पर शक था.
नई दिल्ली: शक व्यक्ति के जीवन में किस कदर जहर घोल देता है इसका उदाहरण है दिल्ली का नैंसी मर्डर केस जिसमें करोड़पति पति ही अपनी पत्नी का कातिल बन गया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लाश बरामद कर ली है. इस मामले की जबरदस्त चर्चा है.
दिल्ली के पॉश इलाके जनकपुरी की रहने वाली 20 साल की नैंसी शर्मा ने शादी के सात फेरे लेने के दौरान सोचा भी नहीं होगा कि जिसके साथ अग्नि को साक्षी मानकर फेरे ले रही है वह शादी के आठ महीने बाद ही उसकी हत्या कर देगा. नैंसी की शादी साहिल चोपड़ा से हुई थी जो करोड़पति करोबारी है. साहिल और नैंसी की मुलाकात एक बर्थ डे पार्टी में हुई थी, मुलाकात प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों चोरी छिपे मिलने लगे. दूरियां कम करने के लिए दोनों लिव इन में रहने लगे और एक दूसरे को अच्छे ढंग से समझने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. शुरुआत में कुछ दिनों तक तो सबकुछ ठीक ठाक चलता रहा. इसके बाद साहिल नैंसी पर शक करने लगा. बस यहीं से दोनों के बीच तकरार शुरू हो गई जो धीरे धीरे झगड़ों में बदल गई. साहिल को शक था कि उसकी पत्नी किसी और से भी प्यार करती है. नैंसी ने साहिल को बहुत समझाया मगर साहिल को यकीन नहीं हुआ.
इसके बाद साहिल ने नैंसी को मौत के घाट उतारने का फैसला कर लिया. नैंसी साहिल को बहुत चाहती थी, एक बार साहिल ने उसे बताया कि वह बड़ा करोबारी है कुछ लोग उससे जलते हैं और उसे अपनी सुरक्षा की चिंता रहती है तो नैंसी ने उसे अपने सोर्स से एक गन दिला दी. लेकिन नैंसी को कहां मालूम था कि जो गन वो साहिल को दिला रही है उसी गन से एक दिन साहिल उसका खून कर देगा. एक दिन जब साहिल घर पहुंचा तो उसका नैंसी से विवाद शुरू हो गया और मन ही मन उसने नैंसी की हत्या करने की योजना तैयार कर ली. उसने अपने एक दोस्त शुभम से संपर्क किया. साहिल ने नैंसी को शांत किया और भरोसे में लेते हुए उससे लॉन्ग ड्राइव पर चलने के लिए कहा. नैंसी उसकी बातों में आ गई. साहिल उसे कार में बैठाकर पानीपत की तरफ चल दिया, उसका दोस्त भी साथ हो लिया. नैंसी साहिल के इरादों को कुछ कुछ भांप रही थी लेकिन पूरी तरह से नहीं समझ पाई. कार में बैठने के बाद उसने अपनी एक सहेली को फोन पर मैसेज कर बता दिया कि वो साहिल के साथ पानीपत लॉन्ग ड्राइव पर जा रही है अगर उसे कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार साहिल होगा.
हैदराबाद: महिला डॉक्टर का जला हुआ शव मिला, सुबह बहन से कहा था- ‘स्कूटी खराब हो गई, डर लग रहा है’
पानीपत पहुंचते ही साहिल गन निकालता है और नैंसी के सिर में गोली मार देता है. नैंसी की मौके पर ही मौत हो जाती है. इसके बाद साहिल अपने दोस्त की मदद से नैंसी के शव को ठिकाने लगा देता है. उधर नैंसी के घरवाले परेशान हो रहे थे, उनकी नैंसी से बात नहीं हो रही थी. इधर साहिल ने नैंसी की गुमशुदगी भी पुलिस में दर्ज नहीं कराई. इस बाद नैंसी के परिजनों का साहिल पर शक गहराने लगा. नैंसी के परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने खोजबीन शुरू की. 11 वे दिन पुलिस ने नैंसी के शव को बरामद कर लिया. साहिल ने बचने के लिए पुलिस को कई बार गुमराह करने की कोशिश की लेकिन मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल से पुलिस का शक साहिल पर आ गया. पुलिस ने जब साहिल पर सख्ती बरती तो वह टूट गया और पूरी कहानी बता दी. पुलिस ने साहिल के साथ उसके इस काम में मदद करने वाले दो अन्य दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है.
मध्य प्रदेश: मुरैना में सनकी आशिक ने 17 साल की लड़की को मारी गोली, मौके से हुआ फरार