रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में आज शुबह सीआरपीएफ के 11 जवान शहीद हो गए. जबकि 4 जवान घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है. सुकमा के भेज्जी इलाके में सड़क निर्माण का काम हो रहा है. इसी सड़क की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान निकले थे. नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी.


मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने नक्सलियों के इस हमले को कायराना करार दिया है. रमन सिंह ने कहा नक्सलियों ने जवानों को मारने के बाद उनके हथियार भी लूट ले गए. बस्तर के पूर्व आईजी एसआरपी कल्लूरी को जब से बस्तर से हटाया गया है नक्सली हमले में अचानक तेजी आ गई है. कल्लूरी को सरकार ने सोशल मीडिया में टिप्पणी करने की वजह से कई नोटिस भी थमा दिया है.


ऐसे में यह कहा जा रहा है कि कल्लूरी को बस्तर से हटाए जाने की वजह से नक्सली सक्रीय हो गए हैं. जबकि कल्लूरी के हटाये जाने के सवाल पर सीएम रमन सिंह का कहना है की इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की कौन अधिकारी कहां है. यह नक्सलियों का अचानक किया गया हमला है.