छत्तीसगढ़ : कांग्रेस नेता की नक्सलियों ने की हत्या, धारदार हथियार से गला रेता
![छत्तीसगढ़ : कांग्रेस नेता की नक्सलियों ने की हत्या, धारदार हथियार से गला रेता Naxal Killed Congress Leader In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ : कांग्रेस नेता की नक्सलियों ने की हत्या, धारदार हथियार से गला रेता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/01/31110745/Naxal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के चोलनार गांव में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक कांग्रेस नेता की मंगलवार को हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल घटना स्थल पर रवाना हो चुका है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : नाकाम 'LOVE' के बाद 'LIVE' सुसाइड, प्रेमिका को किया वीडियो कॉल और पंखे पर झूल गया युवक
तड़के सुबह नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के मुताबिक, कुआकोंडा ब्लॉक के पूर्व जनपद अध्यक्ष और कांग्रेस नेता छन्नूराम मंडावी की तड़के सुबह नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर मंडावी पर पुलिस मुखबिरी करने का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें : यूपी : सहारनपुर में 30 साल पुराने विवाद में खूनी झड़प, फायरिंग में दो की मौत, दो जख्मी
पहले भी नक्सली जनअदालत लगाकर मंडावी को सजा दे चुके हैं
गौरतलब है कि इससे पहले भी नक्सली जनअदालत लगाकर मंडावी को सजा दे चुके हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही इस घटना के बाद लोगों में काफी दहशत हो गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)