बिहार : नक्सली बना 'डाकिया', तनख्वाह सरकार की और काम 'जोनल कमांडर' का
पटना : बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार को एक पोस्टमैन (डाकिया) को नक्सली गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया. उसके पास से दो देसी कट्टा और 11 कारतूस बरामद हुए हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तारी की है
जहानाबाद के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तारी की है. कर्रा क्षेत्र के पोस्टमैन और लखवार गांव निवासी राजी प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है.
'बम' बना बाथरूम में लगा 'गीजर', जान बची पर मकान में पड़ गई दरारें
देसी कट्टा, 11 कारतूस और बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद
वह नक्सली गतिविधियों में शामिल था. उसके पास से दो देसी कट्टा, 11 कारतूस और बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि गया के बांके बाजार थाना क्षेत्र से दो दिन पूर्व गिरफ्तार एक नक्सली की निशानदेही पर यह गिरफ्तारी हो सकी.
एरिया कमांडर प्रद्युम्न शर्मा के लिए काम करता था
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार पोस्टमैन ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के स्वयंभू एरिया कमांडर प्रद्युम्न शर्मा के लिए काम करता है.
भोपाल : सरकारी अस्पताल में शव की आंख कुतर गए चूहे, अफसरों पर गिरी गाज