नई दिल्ली : नक्सली इलाकों में तैनात सुरक्षा एजेंसियों के लिए चौंकाने वाली सूचना आ रही है. केंद्रीय एजेंसियों ने माओवादियों के खिलाफ अभियान में लगे अर्धसैनिक बलों एवं पुलिस इकाइयों को सचेत किया है. एजेंसियों के अनुसार माओवादी, अर्धसैनिक बल एवं पुलिस कर्मियों को निशाना बनाने के लिए उनके एवं उनके परिवार का ब्यौरा ‘निकालने’ की कोशिश कर रहे हैं.


खुफिया एजेंसियों को कुछ ऐसे मामलों का पता चला है


अधिकारियों ने कहा कि नक्सल प्रभावि इलाकों में काम कर रही खुफिया एजेंसियों को कुछ ऐसे मामलों का पता चला है. इसमें नक्सली बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ एवं कुछ अन्य राज्यों में रहने वाले सुरक्षा बल कर्मियों की व्यक्तिगत गतिविधियों एव परिवार की सूचना टोह रहे थे.


शादी के सात दिन बाद ही 'मां' बन गई बहू, पुलिस तक पहुंचा मामला


सलाह दी है कि वे अपने कर्मियों को इससे अवगत कराएं


इसलिए, उन्होंने इन बलों को सलाह दी है कि वे अपने कर्मियों को इससे अवगत कराएं. उनसे कहें कि वे काम पर ना होने या छुट्टियों पर घर में होने के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय गतिविधियों को लेकर सचेत रहे. यहां से नक्सल विरोधी अभियानों की निगरानी कर रहे अर्धसनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी.


CRPF, ITBP, BSF और अन्य एजेंसियों को विशेष निर्देश


उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, बीएसएफ और अन्य को विशेष निर्देश दिया गया है. इसमें कहा गया है कि वे अपने अधिकारियों एवं कर्मियों से ‘अपने परिवारों को आराम से इसकी जानकारी देने के लिए’कहे. साथ ही निगरानी या पीछा किए जाने को लेकर शक हो तो इस सूचना के अधिकारियों से साझा करें.


सावधान ! 2000 के नकली नोट से हड़कंप, 'नकली नोट' उगल रहा है ATM


अधिकारी ने कहा कि 'हालांकि खतरे की कोई स्थिति नहीं है'


अधिकारी ने नाम उजागर ना करने के अनुरोध के साथ कहा, ‘यह नियमित रूप से जारी किए जाने वाले ऐहतियाती उपाय हैं. जिनका सुरक्षा बल कर्मियों से पालन करने की अपेक्षा की जाती है. हालांकि, नक्सलियों द्वारा बल के कुछ कर्मियों की टोही की हाल की कुछ घटनाओं की जानकारी मिली है और इसलिए कुछ निर्देश जारी किए गए हैं. हालांकि खतरे की कोई स्थिति नहीं है.’


सुरक्षा बलों के कुछ कर्मियों के ठिकाने की टोह लेने की कोशिश


इसे लेकर हाल में जारी की गयी सूचना के अनुसार मध्य भारत में सक्रिय भाकपा-माओवादी संगठन सुरक्षा बलों के कुछ कर्मियों के ठिकाने की टोह लेने की कोशिश कर रहा है. वह उनके परिवारों या संपत्तियों को ‘निशाना’ बनाने की कोशिश कर सकते हैं.


नेट बैंकिंग की जानकारी नहीं, 'डिजिटल वैलेट' से निकाल लिए 32 हजार रुपए


नक्सली ‘सदस्य’ और नक्सलियों के हमदर्द टोह लेते पाए गए


वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जहां पूर्व में ऐसे कुछ मामले सामने आए जिनमें नक्सली ‘सदस्य’ और नक्सलियों के हमदर्द, सुरक्षा बलों के कुछ कर्मियों की गतिविधियों एवं उनके परिवारों के ब्यौरे पता लगाने की कोशिश कर रहे थे. स्थानीय पुलिस को उनकी जानकारी देकर उन्हें समय पर निपटा दिया गया.


सुरक्षा बलों के मुख्यालय इसे लेकर कोई खतरा नहीं उठाना चाहते


कुछ मामलों में पूर्व में नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों का अपहरण एवं हत्या की और इसलिए सुरक्षा बलों के मुख्यालय इसे लेकर कोई खतरा नहीं उठाना चाहते. अधिकारी ने कहा, ‘इस तरह के मामलों से निपटने के लिए स्थानीय पुलिस की सहायता ली जा रही है. हालांकि, सबसे महत्वपूर्ण बात किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को लेकर सतर्क एवं जागरूक बने रहना है.’


दिल्ली एयरपोर्ट : 'बेबी डायपर' में पकड़ा गया 16 किलो सोना, दुबई से ला रही थी दंपत्ति