नयी दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नशीले पदार्थों के एक इंटरनेशनल रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और 6.5 किलोग्राम चरस बरामद की. इसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान देवेंद्र सेन (29), राम ए त्यागी (27) और नेपाली नागरिक विक्रांत गुरुंग (27) के रूप में हुई है. इन लोगों को एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि सेन आगरा में एक मेडिकल प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहा था और दो अन्य उसके दोस्त हैं.
एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक (दिल्ली) माधो सिंह ने बताया कि एजेंसी ने ऐसी खुफिया जानकारी जुटाई थी कि भारत से यूरोपीय और पूर्वी एशियाई देशों तक चरस रैकेट चलाया जा रहा है. इस जानकारी के बाद यह अभियान चलाया गया.
अधिकारी ने बताया कि इनके पास से 6.5 किलोग्राम चरस बरामद की गई. उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थ रैकेट से जुड़े नेपाली सरगना और अन्य से पूछताछ की जा रही है.