मुंबई: एनसीबी ने बॉलीबुड ड्रग्स केस में दो अन्य ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. एनसीबी लगातार मुंबई में ड्रग से जुड़े लोगों की धरपकड़ कर रही है. इसी क्रम में मलाड, परेल और सांताक्रूज में छापेमारी कर के एनसीबी टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर बड़ी मात्रा में नशे का सामान बरामद करने का दावा किया है.
बॉलीवुड से जुड़े लोगों को ड्रग्स सप्लाई करने का काम करते थे
जांच में यह सामने आया है कि यह आरोपी बॉलीवुड से जुड़े लोगों को ड्रग्स सप्लाई करने का काम करते थे. इसमें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की लिप्तता भी बताई गई है. आश्चर्य की बात यह है कि जो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं उनमें से एक का सेलेक्शन महाराष्ट्र पुलिस में भी हो चुका था.
बताया जा रहा है कि एनसीबी को सूचना मिली थी कि एक पार्सल के माध्यम से यह पोस्टऑफिस में भेजा गया था. पार्सल में तानाशाह हिटलर की बॉयोग्राफी थी और ड्रग्स उसी में रखी हुई थी. टीम ने जब उसे बरामद किया तो उसमें से 80 एलएसडी के बोल्ट्स मिलें.
डार्क नेट के जरिए इसका आर्डर, क्रिप्टो करेंसी (बिटकॉइन) का इस्तेमाल
इसमें साइबर क्राइम का भी मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि डार्क नेट के जरिए इसका आर्डर दिया गया था और पेमेंट के लिए क्रिप्टो करेंसी (बिटकॉइन) का इस्तेमाल किया गया था. बताया जा रहा है कि यूरोपीय देशों से यह ड्रग्स मंगाई गई थी. यह एक खतरनाक मूड स्विंगर ड्रग्स मानी जाती है जो कई बार जानलेवा भी साबित होती है.
इससे पहले भी एनसीबी लगातार गिरफ्तारियां कर रही है. पिछले दिनों दाऊद के एक करीबी की कथित ड्रग फैक्ट्री का भी खुलासा किया गया था. चिंता की बात यह है कि ड्रग के इस कारोबार में युवाओं कि लिप्तता बढ़ती जा रही है. पिछले दिनों एक 19 साल के छात्र को तस्करी के मामले में पकड़ा गया था.
यह भी पढ़ें:
परिजन नाश्ता पहुंचाते रहे और कोविड अस्पताल से 'लापता' थी महिला, मचा हड़कंप
छात्रा ने लगाई फांसी, आत्महत्या के कारणों पर गहराया रहस्य जांच जारी