नई दिल्ली: दिल्ली के अशोक विहार इलाके में मानसिक रूप से कमजोर 15 साल की लड़की के साथ गैंग रेप की वारदात सामने आई है. आरोप है कि इस लड़की का एक ट्रांसजेंडर सहित दो लोगों ने गैंग रेप किया है.


पुलिस ने आज कहा कि आरोपी कल शाम लड़की को उस समय बाहर ले गये जब वह अपने घर के बाहर सो रही थी. इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि लड़की की मां ने इलाके में तलाशी शुरू की और ट्रांसजेंडर के घर पहुंची जहां उन्हें उनकी बेटी मिली.


उन्होंने कहा कि घर में ट्रांसजेंडर का पुरूष सहयोगी तारा चंद भी मौजूद था. पुलिस उपायुक्त मिलिंद महादेव डुमबेरे ने कहा कि अशोक विहार थाने में बाल यौन अपराध संरक्षण कानून और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.