नई दिल्ली: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एनआईए ने दो संदिग्ध हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. टेरर फंडिंग के मामले में अभी तक कुल सात लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है वे सर्राफा के काम से जुड़े हुए हैं.

जब इनके घर और प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया तो 48 लाख की नकदी, नोट गिनने की मशीन समेत और भी कई दस्तावेज जब्त किए. ये लोग आतंकियों को सहायता उपलब्ध कराते थे. ये लोग सउदी अरब के कुछ लोगों से भी संपर्क में थे.

जानिए आखिर क्या है हनीट्रैप, कैसे फंसाया जाता है सेना के लोगों को जाल में

परिवार ने लड़की को किया तांत्रिक के हवाले, 12 सालों से कर रहा था रेप

जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा को फंडिंग की जा रही थी. छापे के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से पिस्टल और विदेशी मुद्रा भी बरामद की गई है. माना जा रहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से इस मामले में कुछ अन्य गिरफ्तारियां भी संभव हैं.